36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

How To: फीचर फोन से यूपीआइ पेमेंट कैसे करें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

आज के समय में फीचर फोन इन-बिल्ट यूपीआइ 123PAY फंक्शन के साथ आते हैं. इस सर्विस के जरिये फीचर फोन यूजर चार तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं. इनमें आइवीआर नंबर पर कॉल करना, ऐप के जरिये, मिस्ड कॉल से पेमेंट और प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट शामिल है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

How To Make UPI Payment Using Feature Phone – यूपीआइ पेमेंट ने लोगों की आदत कुछ इस तरह बिगाड़ दी है कि अब उन्होंने पॉकेट में कैश रखना ही बंद कर दिया है. हालांकि, अगर आपको लगता है कि यूपीआइ पेमेंट का तरीका सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित है, तो आप गलत हैं. सरकार ने कुछ समय पहले फीचर फोन यूजर्स के लिए भी यूपीआइ पेमेंट का ऑप्शन उपलब्ध कराया है. फीचर फोन यूजर्स यूपीआइ 123PAY की मदद से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. यूपीआइ 123PAY एक एनपीसीआइ का इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है, जिसे फीचर फोन के लिए पेश किया गया है. आज के समय में फीचर फोन इन-बिल्ट यूपीआइ 123PAY फंक्शन के साथ आते हैं. इस सर्विस के जरिये फीचर फोन यूजर चार तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं. इनमें आइवीआर नंबर पर कॉल करना, ऐप के जरिये, मिस्ड कॉल से पेमेंट और प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट शामिल है.

UPI Payment on Feature Phone – ये है आसान तरीका

  • सबसे पहले यूजर को अपने बैंक अकाउंट को फीचर फोन नंबर से लिंक करना होगा.

  • इसके बाद अपने बैंक कार्ड डिटेल्स के जरिये यूपीआइ पिन सेट करें.

  • फिर आप आइवीआर नंबर (08045163666, 08045163581, या 6366200200) पर अपने फीचर फोन से कॉल करें.

  • इसके बाद आपके सामने मेन्यू ओपन होगा, यहां आप दिये गये ऑप्शन में से ‘मनी ट्रांसफर’ का ऑप्शन चुनें.

  • फिर आपके सामने कॉन्टेक्ट मेन्यू ओपन होगा. आपको वह नंबर चुनना है, जिसे आप यूपीआइ के जरिये पैसे भेजना चाहते हैं.

  • इसके बाद अब पेमेंट अकाउंट दर्ज करें.

  • पेमेंट अकाउंट डालने के बाद आपको यूपीआइ पिन डालना होगा.

  • इस तरह आप अपने फीचर फोन के जरिये यूपीआइ पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं.

Also Read: QR Code और UPI भूल जाइए ! अब Smart Ring से कर सकेंगे कहीं भी Payment

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel