19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC: ट्रेन में सफर के दौरान WhatsApp से ऑर्डर करें खाना, आपकी सीट पर मिलेगी डिलीवरी

IRCTC Food Delivery On WhatsApp: अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और अपनी सीट पर खाने की डिलीवरी चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आपके लिए एक और ऑप्शन पेश किया है. आईआरसीटीसी की फूड डिलीवरी सर्विस जूप ने जियो हैप्टिक के साथ साझेदारी (Zoop Jio Haptik) की है.

IRCTC Food Delivery On WhatsApp

अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और अपनी सीट पर खाने की डिलीवरी चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आपके लिए एक और ऑप्शन पेश किया है. आईआरसीटीसी की फूड डिलीवरी सर्विस जूप ने जियो हैप्टिक के साथ साझेदारी (Zoop Jio Haptik) की है. आईआरसीटीसी ग्राहक को इसका फायदा यह होगा कि वे व्हाट्सऐप चैटबॉट (WhatsApp ChatBot) सर्विस का इस्तेमाल कर खाना ऑर्डर कर पाएंगे. इसके बाद पीएनआर (PNR) नंबर शेयर कर यात्रा के दौरान उनकी सीट पर खाना डिलीवर कर दिया जाएगा. ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के लिए शुरू की गई इस व्हाट्सऐप सर्विस से यूजर्स Zoop से ही अपनी सुविधा के अनुसार, किसी भी अगले स्टेशन पर खाना ऑर्डर कर पाएंगे. इसके लिए अलग से कोई ऐप भी डाउनलोड नहीं करना होगा. चैट पर रियल टाइम फूड स्टेटस ट्रैक किया जा सकेगा और ऑर्डर से जुड़ा फीडबैक भी दिया जा सकेगा. यूजर्स को अपने ऑर्डर से जुड़ा सपोर्ट भी यहां उपलब्ध कराया जाएगा.

how to order food in train on whatsapp

If you travel by train and want food delivery at your seat, then IRCTC has introduced another option for you. IRCTC’s food delivery service Zoop has partnered with Jio Haptik. The benefit of this IRCTC customer will be that they will be able to order food using WhatsApp Chatbot service. After this, food will be delivered to their seat during the journey by sharing the PNR number. With this WhatsApp service started for ordering food in the train, users will be able to order food from Zoop itself at any next station as per their convenience. No separate app will have to be downloaded for this. Real time food status can be tracked on the chat and feedback related to the order can also be given. Support related to their orders will also be made available to users here.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें