13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Credit Card का बिल पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कैसे करें? तरीका है बड़ा आसान

Credit Card, Bill Payment, Paytm: आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिये भी अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं. मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने (mobile dth recharge) से लेकर गैस सिलिंडर बुक करने (lpg gas cylinder booking), ग्रॉसरी स्टोर्स से सामान खरीदने, बिजली-पानी का बिल भरने और ऑनलाइन ऑर्डर (online order) के लिए आप पेटीएम (Paytm) यूज करते ही होंगे. कंपनी लगातार अपने ऐप में नये-नये फीचर्स जोड़ती है. इसी क्रम में क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill) फेच / पेमेंट करने का ऑप्शन भी आ गया है.

Credit Card, Bill Payment, Paytm: आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिये भी अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं. कोरोना संकट की इस मुश्किल घड़ी में कई लोगों को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे समय में दोस्त और परिजन भी रुपये-पैसे के मामले में हाथ खड़े कर दे रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप क्रेडिट कार्ड के जरिये भी क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट कर सकते हैं.

मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने (mobile dth recharge) से लेकर गैस सिलिंडर बुक करने (lpg gas cylinder booking), ग्रॉसरी स्टोर्स से सामान खरीदने, बिजली-पानी का बिल भरने और ऑनलाइन ऑर्डर (online order) के लिए आप पेटीएम (Paytm) यूज करते ही होंगे.

सबसे ज्यादा प्रसार की वजह से पेटीएम पिछले कुछ वर्षों में देशभर में सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट ऑप्शन के रूप में सामने आया है. कंपनी लगातार अपने ऐप में नये-नये फीचर्स जोड़ती है. इसी क्रम में क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill) फेच / पेमेंट करने का ऑप्शन भी आ गया है.

Also Read: Paytm का यह नया टूल Covid 19 वैक्सीन ढूंढने में करेगा आपकी मदद, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Paytm Wallet बैलेंस से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करें

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करते समय क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन नहीं होता है. लेकिन पेटीएम के नये फीचर की वजह से आप क्रेडिट कार्ड के जरिये भी अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अपने पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड (Add Money) करना होगा. हालांकि क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड करने पर 2.07-3.07 पर्सेंट का एक्सट्रा चार्ज देना होता है.

  • सबसे पहले आपको अपना Paytm ऐप अपडेट करना है

  • Paytm ऐप ओपन करें और All Services पर क्लिक करें

  • Monthly Bills पर क्लिक करने पर आपको Credit Card Bill का ऑप्शन नजर आयेगा

  • अगर आप पहली बार किसी कार्ड का पेमेंट करना चाह रहे हैं, तो Pay Bill For New Credit Card पर क्लिक करें. इसके बाद कार्ड नंबर डालकर Proceed पर क्लिक कीजिए

  • अब पेमेंट मोड सेलेक्ट करें. इसके बाद पेटीएम वॉलेट बैलेंस के जरिये पेमेंट करना है.

SMS पढ़ने की परमिशन देनी होगी

अब तक पेटीएम से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करते समय अमाउंट खुद डालना होता था. लेकिन अब ऐप पर आपका बिल खुद ब खुद दिखने लगेगा. हालांकि इसके लिए आपको पेटीएम को मोबाइल का मैसेज (SMS) पढ़ने की परमिशन देनी होगी. आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड करने पर 2.07-3.07 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज लगता है.

ऑप्शंस ये भी हैं

आपको बता दें कि आज बाजार में पेटीएम (Paytm) के अलावा क्रेड (CRED), मोबिक्विक (Mobikwik), फोनपे (Phonepe), अमेजन पे (Amazon Pay) जैसे कई थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद हैं, जिनके जरिये आप अपना क्रेडिट कार्ड के बिल (Credit Card Bill) का पेमेंट कर सकते हैं.

Also Read: Paytm, Amazon और Mobikwik की यह सर्विस महीने के आखिरी दिनों में नहीं होने देगी पैसों की किल्लत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें