22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card को फ्रॉड से बचाने के लिए करें ये काम, कहीं लेने के देने न पड़ जाएं

Aadhaar Card डीटेल्स में कार्ड धारक का नाम, बारह अंकों की यूनीक आईडी, डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक जैसी अहम जानकारी होती है. यूआईडीएआई की तरफ से आधार कार्ड धारकों को किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए सलाह दी जाती है.

Aadhaar In News: आधार कार्ड के बिना आज के समय में आपके कई काम अटक सकते हैं. बैंक से लेकर सरकारी ऑफिस या सब्सिडी वाले राशन के लिए लगनेवाली कतार, आधार का इस्तेमाल हर जगह होता है. ऐसे में आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी से अपडेट रहना आपके लिए जरूरी है. आजकल आधार कार्ड को लेकर फ्रॉड की कई खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप आधार कार्ड से होनेवाले फ्रॉड का शिकार होने से खुद को कैसे बचा सकते हैं.

आधार में होती हैं आपकी ये डीटेल्स

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिक को आधार कार्ड जारी किया जाता है. आधार डीटेल्स में कार्ड धारक का नाम, 12 अंकों की यूनीक आईडी, डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक जैसी अहम जानकारियां होती हैं. ऐसे में जालसाजों के पास ये डीटेल्स पहुंचने से वे आसानी से आधार कार्ड यूजर्स के साथ फ्रॉड करने में सफल हो जाते हैं. इसे देखते हुए UIDAI ने आधार कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए सलाह दी है.

Also Read: Aadhaar Card Password: अपने आधार कार्ड का पासवर्ड पता है आपको? जानने का तरीका है बड़ा आसान
मानें यूआईडीएआई की यह सलाह

यूआईडीएआई की तरफ से आधार कार्ड धारकों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सलाह दी गई है कि सभी लोग अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ अपडेट रखें. ऐसा करके आप अपने आधार से होने वाले फ्रॉड की संभावित खतरों को कम कर सकेंगे.

आधार कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए करें यह काम

  • अपने मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस के बारे में कोई संदेह है तो आप इसको चेक करने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट के इस लिंक myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर जाएं

  • यहां पर आपको दो ऑप्शंस दिखेंगे. पहला ऑप्शन ‘वेरीफाई मोबाइल नंबर’ तो दूसरा ‘वेरीफाई ईमेल एड्रेस’ का ऑप्शन नजर आयेगा

  • आपको अगर मोबाइल नंबर चेक करना है, तो पहले और ईमेल आईडी चेक करनी है तो दूसरे ऑप्शन का चुनाव करें

  • फिर अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालें और कैप्चा कोड भरें

  • इसके बाद ओटीपी सेंड करने वाले ऑप्शंस पर क्लिक करें

  • ओटीपी आपके ईमेल और मोबाइल पर आयेगा, इससे पता चलता है कि आपका सही नंबर और ईमेल आईडी आधार कार्ड से लिंक्ड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें