Loading election data...

WhatsApp पर Delete हुए Message कैसे देखें? जानें आसान तरीका

How to See Deleted WhatsApp Messages: व्हाट्सऐप पर एक बार मैसेज डिलीट होने के बाद आप उसे नहीं पढ़ सकते. लेकिन एक ट्रिक से आप डिलीट मैसेज को भी पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत होगी. जिसकी मदद से आप व्हाट्सऐप के डिलीटेड मैसेज आसानी से पढ़ सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 11:54 AM

How to See Deleted WhatsApp Messages: व्हाट्सऐप पर एक बार मैसेज डिलीट होने के बाद आप उसे नहीं पढ़ सकते. लेकिन एक ट्रिक से आप डिलीट मैसेज को भी पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत होगी. जिसकी मदद से आप व्हाट्सऐप के डिलीटेड मैसेज आसानी से पढ़ सकते हैं.

व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. व्हाट्सऐप एक ऐसा चैटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसने मैसेज करना मजेदार और आसान बना दिया है. व्हाट्सऐप आये दिन अपने यूजर्स के लिए नये फीचर्स लेकर आता है.

व्हाट्सऐप का ऐसा ही एक फीचर है डिसएपियरिंग मैसेज फीचर, जिसे हाल ही में शामिल किया गया है. इसमें व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज डिलीट हो जाते हैं. लेकिन कई बार हमें व्हाट्सऐप पर डिलीट किये हुए कुछ जरूरी मैसेज को पढ़ना होता है. हम आपको बताते हैं कि व्हाट्सऐप के डिलीट किये मैसेज को आप कैसे पढ़ सकते हैं.

Also Read: WhatsApp Terms of Service Update: व्हाट्सऐप की नयी शर्तें नहीं मानी, तो डिलीट हो जाएगा आपका अकाउंट?

व्हाट्सऐप पर डिलीटेड मैसेज पढ़ने के बारे में सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि व्हाट्सऐप पर एक बार मैसेज डिलीट होने के बाद आप उसे नहीं पढ़ सकते. व्हाट्सऐप में ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है. लेकिन एक ट्रिक से आप डिलीट मैसेज को भी पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत होगी. जिसकी मदद से आप व्हाट्सऐप के डिलीटेड मैसेज आसानी से पढ़ सकते हैं.

व्हाट्सऐप के डिलीट हुए मैसेज पढ़ने का यह है तरीका

  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से WhatsRemoved+ ऐप डाउनलोड करें

  • इसके बाद ऐप की सेटिंग पूरी करें और जरूरी परमिशन दें

  • परमिशन देने के बाद फिर से ऐप में जाएं और उस ऐप को सेलेक्ट करें, जिसके नोटिफिकेशन को आप सेव करना चाहते हैं, यानी अगर आप व्हाट्सऐप के नोटिफिकेशन को सेव करना चाहते हैं तो व्हाट्सऐप को सेलेक्ट करें, इसके बाद नेक्स्ट के विकल्प पर टैप करें

  • इसके बाद नयी स्क्रीन पर YES पर टैप करें और सेव फाइल के लिए परमिशन दें

  • यह सब करने के बाद अब आप ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे, इसके बाद व्हाट्सऐप के सारे डिलीट हुए मैसेज इस ऐप में दिख जाएंगे.

व्हाट्सऐप के डिलीटेड मैसेज पढ़ने के लिए WhatsRemoved+ ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि यह एक थर्ड पार्टी ऐप है, जिसे आपको अपने फोन में जगह देनी होती है. यह आपसे तमाम तरह के परमिशंस मांगता है. इसके साथ ही, WhatsRemoved+ में आपको विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे, लेकिन यदि आप इन्हें हटाना चाहते हैं तो आपको कुछ फीस चुकानी होती है, जिसके बाद आपको विज्ञापन नहीं दिखेंगे.

Also Read: WhatsApp मैसेज 7 दिनों में हो जाएंगे गायब, नया फीचर ऐसे करें एक्टिवेट

Next Article

Exit mobile version