WhatsApp से सीधे रिचार्ज करें FASTag, जानें आसान स्टेप्स

केंद्र सरकार ने सभी चारपहिया वाहनों के लिए FasTag का होना जरुरी कर दिया है. अब अगर आप FASTag के टोल बूथ पार करते हैं तो आपसे दोगुणा टोल टैक्स वसूला जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 12:18 PM

FASTag Recharge Via WhatsApp: केंद्र सरकार ने देश में मौजूद सभी चारपहिया वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्य कर दिया है. अगर आप बिना फास्टैग रिचार्ज के टोल पार करती हैं, तो आपको ट्रैफिक उल्लंघन के चलते दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा. आमतौर पर फास्टैग रिचार्ज करना थोड़ा मुश्किल या टाइम टेकिंग होता है. हालांकि, सोशल मीडिया प्लेफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अब इस काम को आसान बना दिया है. अब आप अपना फास्टैग सीधे व्हाट्सएप से रिचार्ज करा सकती हैं.

फिलहाल, यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. यह सुविधा सिर्फ आइडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. दरअसल, आइडीएफसी फर्स्ट बैंक ने हाल में ही व्हाट्सएप के साथ एक साझेदारी की है. इसके तहत अब यूजर सीधे व्हाट्सएप से अपना फास्टैग रिचार्ज कर पायेंगे. इस सुविधा की मदद से यूजर्स बिना मोबाइल एप या फिर नेटबैंकिंग पोर्ट को लॉगिन करके फास्टैग व्हाट्सएप के जरिये रिचार्ज कर सकते हैं.

ऐसे करें WhatsApp से FASTag रिचार्ज

  • WhatsApp से FASTag रिचार्ज करने के लिए यूजर्स को आइडीएफसी बैंक (IDFC) के ऑफिशियल चैटबोट नंबर पर +919555555555 पर Hi लिखकर भेजना होगा.

  • इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले इस नंबर को सेव करना होगा.

  • इसके बाद यूजर्स को वॉट्सएप चैटबोट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • फिर रिचार्ज ऑप्शन को क्लिक करें.

  • इसके बाद जितना अमाउंट रिचार्ज करना होगा, उसे दर्ज करना होगा.

  • फिर ओटीपी के जरिये ट्रांजैक्शन को अथेंटिकेट कर पायेंगे.

  • उसके बाद यूजर्स के पास फास्टैग रिचार्ज का कंफर्मेंशन मैसेज आ जायेगा.

WhatsApp नये फीचर्स पर भी कर रहा है काम 

WhatsApp आने वाले समय में अपने प्लैटफॉर्म पर कई नये फीचर्स जोड़ने की तैयारी में हैं. आने वाले इन फीचर्स की बात करें तो इनमें ऑनलाइन स्टेटस हाईड करने वाले फीचर्स, किसी भी चैट को तारिख के हिसाब से ढूंढने की सहूलियत और भेजे हुए मैसेजेस को एडिट करने की सुविधा जैसे फीचर्स पर काम कर रही है. इन सभी फीचर्स के आ जाने के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलेगा और इसके साथ ही इस इनका इस्तेमाल करना मजेदार भी हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version