28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus के खतरे के बीच अपने Smartphone को ऐसे करें Sanitize

Tips to sanitize smartphone amid coronavirus fear: कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर थोड़ी देर में हाथ धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी ​हो गया है. लेकिन इस बीच आप अपने फोन को भूल मत जाएं. हर जगह और हर समय आपके साथ रहनेवाला फोन भी आपको कोरोना वायरस की चपेट में ला सकता है.

Tips to sanitize smartphone amid coronavirus fear: कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर थोड़ी देर में हाथ धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी ​हो गया है. लेकिन इस बीच आप अपने फोन को भूल मत जाएं. हर जगह और हर समय आपके साथ रहनेवाला फोन भी आपको कोरोना वायरस की चपेट में ला सकता है.

कई ग्लोबल हेल्थ रिपोर्ट बताती रही हैं कि स्मार्टफोन पर बैक्टीरिया और वायरस बड़ी आसानी से अपना घर बना लेते हैं. ऐसे में इसकी सफाई जरूरी है. इसलिए यहां हम आपको स्मार्टफोन को साफ और सैनिटाइज्ड रखने के बारे में बता रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस से दूरी बनाये रखने में मदद मिले.

सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धो लें. इसके बाद ​आपका फोन अगर चार्जर में लगा हो, तो उसे अनप्लग करें. अब उस पर लगा कवर हटाएं और इसे स्विच ऑफ यानी बंद कर दें.

केमिकल फ्री सॉफ्ट सोप के साथ पानी मिलाएं. इसमें माइक्रोफाइबर कपड़े को भिगोकर हल्के हाथों से फोन की सतह को रगड़ें. ध्यान रहे, डिवाइस में किसी भी खुले छेद जैसे चार्जिंग प्वाइंट और ऑडियो जैक जैसी जगह में नमी न जाये. धीरे-धीरे पूरे फोन को साफ कर लें.

इसके बाद फोन को माइक्रोफाइबर के सूखे कपड़े से पोंछ लें. आप केवल साधारण सॉफ्ट साबुन और पानी का इस्तेमाल कर अपने फोन से बैक्टीरिया और वायरस को दूर रख सकते हैं. इसके बाद साबुन से हाथ धोकर अपना सैनिटाइज्ड फोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

सावधानी

भले ही फोन वाटरप्रूफ हो, तब पर भी फोन के किसी भी ओपनिंग पर पानी ना लगे, इससे फोन खराब हो सकता है.

फोन को किसी क्लीनर में डुबोने की गलती बिल्कुल न करें, फोन को ब्लीच न करें.

टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करने से बचें, यह फोन की स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकता है.

किसी भी तरह का स्प्रे इस्तेमाल न करें, इससे फोन की खुली जगह में नमी पहुंच सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें