Loading election data...

WhatsApp यूज करते हुए कैसे बचाएं मोबाइल डेटा? जानें आपके काम की Tricks

WhatsApp Tips & Tricks: हममें से कई लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. हम आपको कुछ ऐसे काम के स्टेप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से WhatsApp इस्तेमाल करते हुए मोबाइल डेटा को बचा पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2021 5:33 PM

WhatsApp Tips & Tricks: हममें से कई लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. हम आपको कुछ ऐसे काम के स्टेप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से WhatsApp इस्तेमाल करते हुए मोबाइल डेटा को बचा पाएंगे.

ऑटो सेव चैट को हटा दें

आप जिस किसी के साथ व्हाट्सऐप में चैट करते हैं उसको ऑटो सेव कर सकते हैं. लेकिन अगर आप चैट को ऑटो सेव नहीं करना चाहें, जिससे फोन में मेमोरी खत्म नहीं हो, तो आपको चैट का ऑटो बैकअप ऑफ करना होगा. इसके लिए व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाएं और चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद चैट बैकअप पर क्लिक करें और ऑटो बैकअप में जाकर ऑफ पर क्लिक कर दें. इसमें वीडियो शामिल करने का भी ऑप्शन है, जिसका मतलब है कि आप सिर्फ चैट सेव कर सकते हैं, चैट की वीडियो सेव ना करें क्योंकि वीडियो डाउनलोड होने में डेटा खर्च होता है और मेमोरी भी फुल होती है.

व्हाट्सऐप कॉल में ऐसे बचाएं डेटा

अगर आप व्हाट्सऐप से काफी कॉल करते हैं, तो उसमें भी डेटा खर्च होता है. व्हाट्सऐप कॉल में डेटा सेव करने के लिए भी आपके फोन में सेटिंग्स हैं. हालांकि इस ऑप्शन को क्लिक करने से ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी भी थोड़ी लो हो जाती है. इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप की सेटिंग्स पर क्लिक करें. फिर डेटा एंड स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करें. फिर कॉल सेटिंग्स में जाकर लो डेटा यूजेज को ऑन कर दें.

Also Read: WhatsApp पर Delete हुए Message कैसे देखें? जानें आसान तरीका

व्हाट्सऐप ऑटो डाउनलोड फाइल सेव नहीं करें

व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हुए अगर आप आप डेटा बचाना चाहते हैं, तो व्हाट्सऐप में आने वाले फोटो, वीडियो, ऑडियो और दूसरे डॉक्यूमेंट्स को ऑटो डाउनलोड से हटा दें. इसके लिए आपको सेटिंग्स में चेंज करना होगा और फिर चैट्स में आयी मीडिया फाइल ऑटो डाउनलोड भी नहीं होंगी और सेव भी नहीं. इस ऑप्शन से काफी डेटा भी सेव होता है और फोन की मेमोरी भी बची रहती है.

इसके लिए व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं और डेटा एंड स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करें. सबसे पहले मीडिया ऑटो डाउनलोड दिखेगा जिसमें फोटो, ऑडियो , वीडियो और डॉक्यूमेंट्स के ऑप्शन हैं. इसमें क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिखेंगे, पहला नेवर, दूसरा वाई-फाई और तीसरा वाई-फाई और सेल्युलर. अगर आप सिर्फ नेवर पर क्लिक करते हैं तो आपकी कोई मीडिया फाइल ऑटो सेव नहीं होगी और डेटा बचा रहेगा.

Also Read: WhatsApp: जानें कैसे इस्तेमाल करते हैं WhatsApp का Delete For Everyone फीचर

Next Article

Exit mobile version