Old Car Selling Tips: अगर आप अपनी पुरानी कार बेचना चाह रहे हैं, तो आज की डेट में खरीदार खोजने में परेशानी नहीं होगी. हालांकि, खरीदार तो आपको मिल जाएंगे, लेकिन अच्छी कीमत मिलेगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है. आजकल कार निर्माता कंपनियां भी पुरानी कारों के बदले नई कार देने का एक्सचेंज ऑफर चलाती हैं, लेकिन यह लंबे समय के लिए नहीं होता है. इस प्रकार के ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए होते हैं. इस लिहाज से पुरानी कारों को ऑनलाइन बेचना आसान है. मार्केट में ओएलएक्स ऑटो, कार देखो, कार वाले, कार्स 24 जैसी कई ऑनलाइन कंपनियां हैं, जो पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त करती हैं और अच्छी कीमत दिलाने की कोशिश भी करती हैं. लेकिन, इससे पहले आपको भी कुछ जरूरी काम कराने होते हैं. आइए, जानते हैं वह तरीका जिससे आपकी पुरानी कार को बेचने के बाद अच्छी कीमत मिल सके.
ऑनलाइन पुरानी कार बेचने का फायदा
अब अगर आप अपनी पुरानी कार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए बेच रहे हैं, तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं. सबसे पहला और बड़ा फायदा यह है कि कार बेचने के बाद आपको दस्तावेजी काम पूरा कराने के लिए आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) या डीटीओ (जिला परिवहन कार्यालय) का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इसका कारण यह है कि ये ऑनलाइन कंपनियां ही इन कामों को आसानी से करा देती हैं. हालांकि, इसके बदले में प्रोसेसिंग फीस के नाम पर या कमीशन के तौर आप से पैसा वसूल लेती हैं.
बेचने से पहले कार रिपेयर कराएं
अब जबकि आपने अपनी पुरानी कार को बेचने का मन बना लिया है, तो उससे पहले आपको अपनी गाड़ी को रिपेयर करवा लेना चाहिए. कार में कहीं कोई छोटा-मोटा काम है, तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसका फायदा यह होता है कि गाड़ी की रिपेयरिंग करा देने से आपकी कार की वैल्यू बढ़ जाती है. कार की रीसेल वैल्यू तय करने में गाड़ी का मॉडल, उसका कंडीशन, गाड़ी की माइलेज और एसेसरीज जैसी चीजें काफी अहमियत रखती हैं. कार का लुक बढ़िया दिखने से ज्यादा खरीदार मिलने की संभावना होती है.
कैसे मिलेंगे अच्छे दाम
-
कार सर्विस : पुरानी कार को बेचने से पहले उसकी सर्विस हिस्ट्री को मेंटेन रखना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही, ऑयल, एयर और फ्यूल फिल्टर चेंज कराएं.
-
रबिंग-पॉलिशिंग : गाड़ी की रबिंग और पालिशिंग से कार के स्क्रैच हट जाते हैं, जिससे आपकी कार का लुक बेहतर हो जाता है.
-
ड्राई क्लिनिंग : आपकी गाड़ी जितनी अधिक साफ-सुथरी दिखाई देगी, वह लोगों को उतनी अधिक अपनी ओ आकर्षित करेगी. ड्राई क्लीन कराने से कार फ्रेश और क्लीन नजर आती है. एयर फ्रेशनर से खरीदार को आकर्षित किया जा सकता है. इसलिए पुरानी कार को बेचने से पहले ड्राई क्लीन करा लेना चाहिए.
-
विंडस्क्रीन वाइपर : पुरानी कार बेचने से पहले आपकी गाड़ी का विंडस्क्रीन वाइपर की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए. क्रैक जैसी चीजों से इसके लुक पर असर पड़ता है.
-
टायर्स : अगर आपकी गाड़ी के टायर घिस गए हैं, तो उसकी री-सोलिंग करवा लेना चाहिए. टायरों की कंडीशन अच्छी नहीं होने पर आपको गाड़ी की कीमत अच्छी नहीं मिल सकती है. अगर आपकी गाड़ी के टायर ज्यादा खराब हो गए हैं, तो उन्हें बदल ही देना चाहिए.
-
लाइट : कार की लाइट सही से काम करनी चाहिए. इससे सेफ्टी भी बेहतर हो जाती है.
-
सीट कवर्स : कार के इंटीरियर को अच्छा दिखाने के लिए सीट कवर बदल देना चाहिए.
-
स्पार्क लाइट : अगर आपकी गाड़ी का इंजन ज्यादा शोर कर रहा है या एक्सेलेरेशन कम हो गया है, तो स्पार्क लाइट बदल देनी चाहिए.
Also Read: Used Car खरीदने या बेचने से पहले जान लें उसकी सही कीमत, नहीं पड़ेगा पछताना
कार बेचने से पहले इन कामों को करना बेहद जरूरी
कार की कंडीशन बेहतर करने से आपको सही कीमत मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है. इसलिए कार बेचने से पहले सर्विस और पॉलिश करा लें, इसके अलावा इलेक्ट्रिकल्स सही काम कर रहे हैं यह जरूर चेक कर लें. इससे ज्यादा कीमत मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. हालांकि, कार पेंट कराने पर पैसा खर्च करने से बचें, क्योंकि इससे ऐसा लगता है जैसे किसी बड़े नुकसान को पेंट से कवर किया गया है. कार बेचने पर ओनरशिप ट्रांसफर जरूर कराना चाहिए.