WhatsApp Stickers के साथ ऐसे भेजें अपनों को दिवाली की शुभकामनाएं

WhatsApp के जरिये आप दोस्तों और परिवार वालों को Diwali की शुभकामनाओं के स्टिकर्स भेज सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 11:50 AM

WhatsApp के जरिये आप दोस्तों और परिवार वालों को दीपावली की शुभकामनाओं के स्टिकर्स भेज सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कैसे भेंजे व्हाट्सऐप स्टिकर्स

  • व्हाट्सऐप ओपन करें और चैट विंडो में जाएं

  • यहां पर टाइपिंग एरिया में दिये गए Smiley आइकॉन पर क्लिक करें

  • अब नीचे दिये गए स्टिकर आइकॉन को सेलेक्ट कर ‘+’ आइकॉन पर टैप करें

  • यहां स्क्रॉल डाउन कर Get more stickers ऑप्शन पर क्लिक करें, अब प्ले स्टोर ओपन होगा

  • आपको यहां WhatsApp stickers for Diwali सर्च करना है और इन्हें डाउनलोड करना होगा

  • इसके बाद ओपन बटन पर क्लिक करने के बाद add to WhatsApp पर क्लिक कर दें

  • WhatsApp में वापस जाने पर आप अपने दोस्तों और परिवारवालों को दीपावली स्टिकर्स भेज पाएंगे.

Also Read: WhatsApp हर पेमेंट पर दे रहा 51 रुपये का कैशबैक, ऐसे उठाएं मौके का फायदा
आईफोन यूजर्स ऐसे करें स्टिकर्स का उपयोग

ऐपल अपने यूजर्स को थर्ड पार्टी स्टिकर डाउनलोड करके इंस्टाॅल करने की परमिशन नहीं देता, लेकिन ऐपल आईफोन यूजर्स को अगर कोई स्टिकर भेजेगा, तो आप उन्हें सेव कर सकते हैं और इसे Add it to favourites कर दें. इसके बाद स्टिकर सेक्शन में जाएं. अब Star आइकॉन पर टैप कर जिसे जो भी स्टिकर भेजना है, उस पर टैप कर देना है.

Also Read: WhatsApp Trick: बिना नंबर सेव किए इस तरह से करें व्हाट्सएप पर मैसेज, अपनाएं यह बेहद आसान तरीका

Next Article

Exit mobile version