Happy Teachers Day: अपने टीचर्स को इन हाइटेक तरीकों से दें टीचर्स डे की बधाई

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमेशा मानते थे कि शिक्षा के प्रति सभी को समर्पित रहना चाहिए. उनका कहना था कि सभी को निरंतर सीखने की प्रवृत्ति बनायी रखनी चाहिए. यह दिन डॉ राधाकृष्णन की याद में और उन सभी शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने हमें जीवन में किसी भी रूप में सही राह दिखाई है.

By Rajeev Kumar | September 5, 2023 12:33 PM
undefined
Happy teachers day: अपने टीचर्स को इन हाइटेक तरीकों से दें टीचर्स डे की बधाई 7

Happy Teacher’s Day Wishes WhatsApp Facebook Instagram : टीचर्स डे का खास दिन किसी एक अध्यापक का नहीं है. यह दिन उन सभी गुरुजनों का है, जिन्होंने हमें जीवन में कोई ना कोई शिक्षा दी है, चाहे वह कोई सीख हो या कोई सबक.

Happy teachers day: अपने टीचर्स को इन हाइटेक तरीकों से दें टीचर्स डे की बधाई 8

शिक्षक दिवस भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक औरव भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इसी दिन सन 1888 में डॉ राधाकृष्णन का जन्म हुआ था.

Also Read: Happy Teacher’s Day: गुरु बिन ज्ञान न उपजै… शिक्षक दिवस पर लगाएं ये Whatsapp Status
Happy teachers day: अपने टीचर्स को इन हाइटेक तरीकों से दें टीचर्स डे की बधाई 9

शिक्षक दिवस का इतिहास

भारत में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह तारीख इसलिए खास है क्योंकि यह देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है. डॉ राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति, दूसरे राष्ट्रपति, एक दार्शनिक, प्रसिद्ध विद्वान, भारत रत्न प्राप्तकर्ता, भारतीय संस्कृति के संवाहक और शिक्षाविद थे.

Happy teachers day: अपने टीचर्स को इन हाइटेक तरीकों से दें टीचर्स डे की बधाई 10

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमेशा मानते थे कि शिक्षा के प्रति सभी को समर्पित रहना चाहिए. उनका कहना था कि सभी को निरंतर सीखने की प्रवृत्ति बनायी रखनी चाहिए. यह दिन डॉ राधाकृष्णन की याद में और उन सभी शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने हमें जीवन में किसी भी रूप में सही राह दिखाई है.

Also Read: Teacher’s Day Gift Ideas:अब तक फाइनल नहीं कर पाए हैं फेवरेट टीचर के लिए गिफ्ट, तो यहां से फटाफट कर लें सेलेक्ट
Happy teachers day: अपने टीचर्स को इन हाइटेक तरीकों से दें टीचर्स डे की बधाई 11

WhatsApp पर कैसे दें टीचर्स डे की बधाई ?

आप अगर अपने टीचर को बधाई देना चाहते हैं, तो व्हाट्सऐप एक सही माध्यम हो सकता है. आप उन्हें पर्सनल मैसेज या स्टेटस के जरिये बधाई दे सकते हैं. इसके साथ ही, आप कुछ स्टिकर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके स्टिकर्स सेक्शन में मिल जाते हैं.

Happy teachers day: अपने टीचर्स को इन हाइटेक तरीकों से दें टीचर्स डे की बधाई 12

Facebook और Instagram पर टीचर्स डे की कैसे दें बधाई?

अगर आपके पास अपने टीचर का कॉन्टैक्ट नंबर नहीं है और आप उनसे Facebook और Instagram पर जुड़े हैं, तो स्टोरीज आपको लिए सही ऑप्शन हो सकती है. आप अपने मन मुताबिक एक स्टोरी लगाकर आसानी से उनको टैग करते हुई बधाई दे सकते हैं.

Also Read: iPhone Offers: नया आईफोन आने से पहले पुराना वाला मॉडल हो गया इतना सस्ता, ऑफर देख उछल पड़ेंगे आप

Next Article

Exit mobile version