How To: बिना डेबिट कार्ड के कैसे सेट करें यूपीआइ पिन, जानें

Bina Debit Card Ke UPI Pin Kaise Banaye - यूपीआइ पिन बनाने के लिए अब तक डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी. नयी सुविधा के बाद अब आपको यूपीआइ पिन क्रिएट करने के लिए डेबिट कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 3:48 PM
an image

Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye: यूपीआइ पिन बनाने के लिए अब तक डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी. हालांकि, नयी सुविधा के बाद अब आपको यूपीआइ पिन क्रिएट करने के लिए डेबिट कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. हाल ही में गूगल पे ने यूपीआइ एक्टिवेशन के लिए आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन सपोर्ट लाइव किया है. इस नयी सुविधा के बाद अब यूजर्स गूगल पे पर आधार कार्ड के जरिये अपना यूपीआइ पिन बना सकेंगे. हालांकि, इसके लिए उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है. बता दें हाल ही में गूगल पे ने अपने प्लैटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड सपोर्ट को भी लाइव किया था. इससे पहले गूगल पे से पेमेंट करने पर पैसे डेबिट कार्ड से लिये जाते थे, लेकिन अब यह प्लैटफॉर्म क्रेडिट कार्ड को भी सपोर्ट करता है.

आधार कार्ड से करें पिन जेनरेट

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में गूगल पे ऐप डाउनलोड करें

  • अब आप लॉग-इन करके गूगल पे ऐप ओपन करें

  • इसके बाद जिस बैंक में आपका खाता है, उसका नाम दर्ज करें

  • फिर यहां आपको यूपीआइ पिन जेनरेट करने के लिए दो ऑप्शन डेबिट कार्ड या आधार नंबर नजर आयेंगे

  • अब आपको अपने आधार कार्ड के पहले 6 अंक दर्ज करने होंगे

  • इसके बाद क्रिएट पिन पर क्लिक करें

  • अब आपको वेरिफिकेशन के लिए आधार ओटीपी और बैंक ओटीपी डालना होगा

  • यहां आपको अपना यूपीआइ पिन सेट करना होगा और फिर पिन कंफर्म करके आप अपना पिन क्रिएट कर सकेंगे.

Also Read: UPI Payments: 4 साल में यूपीआई से होने लगेंगे 90 फीसदी डिजिटल पेमेंट, हर रोज होंगे अरबों के लेनदेन

Exit mobile version