23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस तरह नये लोकेशन तक आप पहुंच जाएंगे आराम से, Google Map का यूज जानें

यदि आप लाइव लोकेशन सीधे Google Map के जरिए भेजते हैं तो सहूलियत होती है. इसमें आप वर्तमान समय में कहां हैं यह पता चल जाता है. पैदल या ड्राइव करते वक्‍त भी आप अपने गंतव्‍य तक सीधे पहुंच सकते हैं. यदि आप जहां जा रहे हैं वहां का लोकेशन आपके लिए नया है तो आपके लिए यह ऐप बहुत ही कारगर साबित होता है.

व्हाट्सएप ने अपने यूजर को कई सुविधाएं दे रखी है. इनमें से एक लाइव लोकेशन भी है. व्हाट्सएप के साथ अपनी लाइव लोकेशन साझा करना आसान और काफी सुविधाजनक है जो यूजर को पसंद आता है. लेकिन यदि आप चलकर या ड्राइव करके अपने दोस्‍त के पास जाना चाहते हैं तो यह उपयोगी नहीं है. यदि आप ड्राइव कर रहे हैं तो आपके लिए WhatsApp का इन-ऐप मैप व्‍यू ज्‍यादा कारगर होगा.

इसके बजाय यदि आप लाइव लोकेशन सीधे Google Map के जरिए भेजते हैं तो सहूलियत होती है. इसमें आप वर्तमान समय में कहां हैं यह पता चल जाता है. पैदल या गाड़ी ड्राइव करते वक्‍त भी आप अपने गंतव्‍य तक सीधे पहुंच सकते हैं. यदि आप जहां जा रहे हैं वहां का लोकेशन आपके लिए नया है तो आपके लिए यह ऐप बहुत ही कारगर साबित होता है.

Also Read: Google News: ऑनलाइन सुरक्षा के लिए गूगल ने बताये नये उपाय, जान लें आप भी

Google Map के सहारे आप अपना लाइव लोकेशन कैसे शेयर कर सकते हैं जानें

1. अपना लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए सबसे पहले आप लोकेशन टॉगल ऑन कर दें और Google Maps ओपन कर लें. ऐप में आप ‘माई लोकेशन’ का बटन सर्च कर लें. यह मैप को आपके पहुंचने वाले स्‍थान पर सटीक लेकर जाएगा. यह ब्‍लू बटन से आपको नजर आएगा.

2. ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पर क्लिक करके अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं. इसके बाद ‘location-sharing’ को क्‍लिक कर दें. इसके बाद आपको न्‍यू शेयर बटन आपको आपके स्‍क्रीन पर नजर आएगा. आप अपने लाइव लोकेशन के लिए 15 मिनट से लेकर एक पूरे दिन के लिए टाइमर सेट करने में सक्षम होंगे.

3. इसके नीचे आपको एक और ऑपशन नजर आएगा वो है share window. इस लाइव लोकेशन को आप अपने साथी के साथ WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं. यह लिंक आपके जिस साथी के पास जाएगा वो आपका लाइव लोकेशन ट्रेस कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें