WhatsApp ग्रुप चैट्स को Signal ऐप पर कैसे ट्रांसफर करें? जानें आसान तरीका
How To Move WhatsApp Group Chats To Signal, whatsapp privacy policy update: व्हाट्सऐप की नयी पॉलिसी से कई यूजर्स नाराज हैं और इस ऐप के दूसरे ऑप्शंस तलाश रहे हैं. कई यूजर्स अपना whatsapp डेटा दूसरे ऐप्स पर ट्रांसफर करने में लगे हैं. ऐसे में अगर आप अपने WhatsApp ग्रुप चैट्स को Signal ऐप पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो हम आपको इसका तरीका बताते हैं.
How To Move WhatsApp Group Chats To Signal, WhatsApp Privacy Policy Update: व्हाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी बदलकर यूजर्स की नाराजगी मोल ले ली है. कंपनी की टर्म्स ऑफ सर्विस को यूजर्स अगर 8 फरवरी तक अग्री (Agree) नहीं करते, तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा.
कंपनी ने हाल ही में यूजर्स को ऐप नोटिफिकेशन भेजना शुरू किया है. यह इस बात का इशारा देता है कि यूजर्स के डेटा को Facebook के साथ शेयर किया जाएगा. इस मैसेज में यह बताया गया है कि व्हाट्सऐप किस तरह यूजर्स की डीटेल्स को इकट्ठा कर दूसरी कंपनियों के साथ शेयर करेगा. ऐसे में यूजर्स को उनकी प्राइवेसी लीक होने का खतरा सता रहा है.
WhatsApp की नयी पॉलिसी से कई यूजर्स नाराज हैं और इस ऐप के दूसरे ऑप्शंस तलाश रहे हैं. कई यूजर्स अपना whatsapp डेटा दूसरे ऐप्स पर ट्रांसफर करने में लगे हैं. ऐसे में अगर आप अपने WhatsApp ग्रुप चैट्स को Signal ऐप पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो हम आपको इसका तरीका बताते हैं. बता दें कि इसके लिए Signal ने एक ट्वीट भी किया था. WhatsApp ग्रुप चैट्स को Signal ऐप पर ट्रांसफर कैसे करें? आइए जानें-
A lot of people have been asking how to move their group chats from other apps to Signal, and Signal group links are a great way to get started. Drop a group link into your former chat app of choice like you're dropping the mic on the way out. pic.twitter.com/q49DeZufBG
— Signal (@signalapp) January 7, 2021
WhatsApp ग्रुप चैट्स को Signal ऐप पर ट्रांसफर करने का तरीका-
-
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से आपको Signal ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें
-
अब Signal पर ग्रुप क्रिएट करना है. इसमें आपको कम से कम एक कॉन्टैक्ट को जोड़ें
-
इसके बाद Signal की ग्रुप सेटिंग्स में जाएं, यहां दिये गए Group link ऑप्शन पर टैप करें
-
अब ग्रुप लिंक पर दिये गए टॉगल को ऑन कर Share पर टैप करें. यहां आपको एक ग्रुप लिंक मिलेगा
-
इस लिंक को एक्सेस करने वाला कोई भी यूजर एडमिन की परमिशन के बाद ही Signal ग्रुप में चैट कर सकता है. Signal कंपनी ने यह बताया है कि एडमिन किसी भी समय लिंक को बंद कर सकता है. एडमिन यूजर्स को ऑनबोर्ड लाने के लिए अन्य ऐप्स में भी यह लिंक शेयर कर पाएंगे.
Also Read: Whatsapp Vs Signal: नयी पॉलिसी पर व्हाट्सऐप से मुंह मोड़ रहे यूजर्स ने सिग्नल अपनाया, दोनों में बेहतर कौन?
Also Read: WhatsApp की नयी पॉलिसी से नाराज यूजर्स को इसलिए पसंद आ रहा Signal और Telegram