24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smartphone का लॉक PIN, Password या Pattern भूल गए हैं, तो ऐसे करें आसानी से Unlock

How To Break Mobile Phone Lock: आजकल ज्यादातर लोग अपने फोन में पैटर्न, पिन, फिंगरप्रिंट या पासवर्ड के साथ लॉक लगा कर रखते हैं. फोन लॉक करने से किसी के ताक-झांक करने का डर नहीं रहता. लेकिन कई बार हम अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं, जिसके बाद इसे खोलने के लिए परेशान हो जाते हैं. हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप मिनटों में अपना स्मार्टफोन अनलॉक कर सकेंगे. आइए जानें-

How To Break Mobile Phone Lock: आजकल ज्यादातर लोग अपने फोन में पैटर्न, पिन, फिंगरप्रिंट या पासवर्ड के साथ लॉक लगा कर रखते हैं. फोन लॉक करने से किसी के ताक-झांक करने का डर नहीं रहता. लेकिन कई बार हम अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं, जिसके बाद इसे खोलने के लिए परेशान हो जाते हैं. हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप मिनटों में अपना स्मार्टफोन अनलॉक कर सकेंगे. आइए जानें-

Gmail के जरिये अनलॉक करें फोन

पासवर्ड न याद रहने पर जब आप फोन में गलत पासवर्ड डालेंगे, तो आपके सामने एक Forgot Pattern या Forgot passwod का एक ऑप्शन आयेगा, जिसे आपको क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड डाल कर साइन-इन करना है. इसके बाद जब आप नया पासवर्ड डालेंगे, तो फोन अनलॉक हो जाएगा.

Factory Reset करें

यह तरीका अपनाने से पहले एक बात ध्यान रखें कि इससे फोन में जो डेटा (यानी फोटो, वीडियो, गाना) है वह आपको दोबारा नहीं मिलेगा. इस प्रॉसेस को फॉलो कर अगर आप अपना फोन अनलॉक करते हैं, तो फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा.

अगर फिर भी आप इस तरीके से अपना फोन अनलॉक करना चाहते हैं, तो पहले अपने फोन को ऑफ कर लें. इसके बाद वॉल्यूम डाउन बटन और पावर बटन को एक साथ कुछ सेकेंड्स के लिए दबा कर रखें. कुछ सेकेंड बाद आप रिकवरी मोड में एंटर करेंगे.

इसके बाद आपको Yes, delete all user data को सेलेक्ट करना है. इसके बाद अपने फोन को रीबूट कर लें. इस तरह आपका लॉक फोन अनलॉक हो जाएगा.

Also Read: WhatsApp Trick: आपकी Profile Photo पर कौन करता है ताकझांक, ऐसे पता लगाएं
Device Manager के जरिये

यह तरीका उन्हीं एंड्रॉयड डिवाइस पर काम करेगा जिनमें एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर ऐक्टिव है. इसके लिए आपको एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की वेबसाइट पर जाकर गूगल अकाउंट से लॉगिन करना होगा. ध्यान रहे ये वही अकाउंट होना चाहिए, जो आपने फोन में डाल रखा है. लॉगइन के बाद ‘Erase’ पर क्लिक करें, जिससे आपका फोन फैक्ट्री रिसेट हो जाएगा और आप दोबारा पासवर्ड सेट कर पाएंगे. लेकिन ध्यान रहे इस ट्रिक से भी आपका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा.

Voice Assistant के जरिये

ऊपर बताये गए ऑप्शंस के अलावा, फोन अनलॉक करने का एक और तरीका है वॉइस असिस्टेंट का. अगर आपने अपने फोन में गूगल असिस्टेंट पहले से सेट कर रखा है और अपनी वॉइस रिकॉर्ड कर रखी है, तो Unlock with Voice के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आप OK Google बोलकर फोन को अनलॉक कर सकते हैं.

Also Read: How To Apply Passport Online: 10 दिन में घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें