15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Whatsapp के दो अकाउंट एक स्मार्टफोन में कैसे चलाएं? ये है Trick

How to Use 2 Whatsapp in 1 Phone : एक फोन में दो Whatsapp अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. लेकिन यहां हम आपको ​कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप एक फोन में दो Whatsapp अकाउंट को आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.

How to Use 2 Whatsapp in 1 Phone : क्या आप एक फोन पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाना चाहते हैं? अगर हां, तो आने सही पेज पर लैंड किया है. और अगर नहीं, तो जरा ठहरिए. हम आपको जो बताने जा रहे हैं, वह आपको कभी काम दे सकता है.

ऐसा है कि आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां डुअल सिम वाले फोन बाजार में उतार रही हैं. और ऐसे ज्यादातर स्मार्टफोन ऐप क्लोनिंग फीचर के साथ आते हैं. इस फीचर के जरिये आप व्हाट्सऐप का क्लोन बनाकर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा तरीका-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं.

  • यहां नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको Dual App / Clone app / App Twin का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद आपको आपकी डिवाइस में मौजूद ऐप्स की सूची दिखाई देगी. यहां आप व्हाट्सऐप पर क्लिक कर दें.

  • व्हाट्सऐप पर क्लिक करते ही आपको क्लोन ऐप का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे ऑन कर दें. इसके बाद आपके फोन में व्हाट्सऐप का क्लोन बनकर तैयार हो जाएगा.

  • अब आपको मेन्यू में व्हाट्सऐप का एक और आइकन क्लोन के नाम से दिखने लगेगा, जिस पर आप नये नंबर से रजिस्टर कर एक फोन में दो व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: WhatsApp के Deleted Message कैसे पढ़ें ? जानें आसान ट्रिक

आपके फोन में Dual App/Clone app/App Twin अगर नहीं है, तो…

अगर आपके फोन में App Clone वाला विकल्प नहीं है, तो भी आप अलग-अलग नंबर से व्हाट्सऐप चला सकते हैं. इसके लिए आप गूगल प्ले-स्टोर या ऐप स्टोर पर मौजूद Parallel Space, App Cloner, Multi Accounts, 2 Lines for Whazzap, CM AppClone जैसे क्लोन मेकिंग ऐप का सहारा ले सकते हैं.

ये ऐसे ऐप हैं जिनसे आप एक फोन से व्हाट्सऐप के दो अकाउंट एक साथ चला सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि कोई भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले इनकी प्राइवेसी पॉलिसी को अच्छे से जान-समझ लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें