23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Whatsapp Update: प्राइवेसी की टेंशन छूमंतर, व्हाट्सऐप लाया नया प्राइवेसी चेकअप फीचर; ऐसे करें यूज

Whatsapp New Privacy Feature - व्हाट्सऐप की इस नयी सुविधा के जरिये आप यह सेलेक्ट कर पायेंगे कि व्हाट्सऐप पर कौन आपको कॉन्टैक्ट कर सकता है और कौन नहीं. साथ ही पर्सनल इंफो पर अधिक कंट्रोल मिलेगा.

Whatsapp Privacy Policy : पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स की प्राइवेसी को देखते हुए लगातार नये-नये फीचर्स लाता रहता है. व्हाट्सऐप ने अनजान नंबर से आनेवाले कॉल को साइलेंट करने के लिए बीते दिनों साइलेंस अन्नोन कॉलर्स नामक फीचर रोल आउट किया था. अब कंपनी एक प्राइवेसी चेकअप फीचर लेकर आयी है. व्हाट्सऐप की इस नयी सुविधा के जरिये आप यह सेलेक्ट कर पायेंगे कि व्हाट्सऐप पर कौन आपको कॉन्टैक्ट कर सकता है और कौन नहीं. साथ ही पर्सनल इंफो पर अधिक कंट्रोल मिलेगा. इतना ही नहीं, आप अपनी चैट्स के लिए अधिक प्राइवेसी ऐड कर सकेंगे. इसके अलावा, आप अपने अकाउंट के लिए भी अधिक प्रोटेक्शन लगा पायेंगे. अगर आप नये फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

WhatsApp New Feature: ऐसे करें नये फीचर का इस्तेमाल

  • प्राइवेसी चेकअप फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सऐप को ओपन करें. फिर उसकी सेटिंग में जायें

  • अब प्राइवेसी सेक्शन ओपन करें. ऐसा करते ही स्क्रीन पर सबसे ऊपर प्राइवेसी चेकअप का ऑप्शन आयेगा. यहां आपको स्टार्ट चेकअप पर क्लिक करना है

  • इसके बाद आपको चार सेक्शन- चूज हू् कैन कॉन्टैक्ट यू, कंट्रोल योर पर्सनल इंफो, ऐड मोर प्राइवेसी टू योर चैट्स और ऐड मोर प्रोटेक्शन टू योर अकाउंट नजर आयेंगे

  • चूज हू् कैन कॉन्टैक्ट यू पर क्लिक करके ग्रुप्स का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है और कौन नहीं

  • दूसरा सेक्शन साइलेंस अन्नोन कॉलर का है. यहां से इसे एनेबल और डिसेबल कर सकते हैं. तीसरा सेक्शन ब्लॉक कॉन्टैक्ट का मिलेगा

  • कंट्रोल योर पर्सनल इंफो में आप अपनी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन एंड ऑनलाइन और रीड रिसीप्ट्स की सेटिंग बदल सकते हैं

  • ऐड मोर प्राइवेसी टू योर चैट्स के तहत डिफॉल्ट मैसेज टाइमर, शो प्रीव्यू और एंड टू एंड इंक्रिप्टेड बैकअप की सेटिंग देख पायेंगे

  • ऐड मोर प्रोटेक्शन टू योर अकाउंट में आपको स्क्रीन लॉक और टू-स्टेप वेरिफिकेशन जैसी ऑप्शन मिल मिलेंगे. यहां से आप उनकी सेटिंग बदल सकते हैं.

Also Read: WhatsApp के Deleted Message कैसे पढ़ें? जानें सीक्रेट तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें