13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup Final LIVE Streaming: फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल कब और कहां देखें?

FIFA World Cup 2022 Final - फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच (FIFA World Cup Final) आज फ्रांस (France) और अर्जेंटीना (Argentina) के बीच खेला जाने वाला है. अगर आप भी फुटबॉल (Football) में दिलचस्पी रखते हैं, तो हम आपको बताने वाले हैं कि आप इसे मुफ्त कहां से देख सकते हैं. चलिए जानते हैं-

FIFA World Cup Final Free LIVE Streaming: 21 नवंबर को शुरू हुआ फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. आज इस गेम का आखिरी मुकाबला (FIFA World Cup 2022 Finale) खेला जाने वाला है. यह आखिरी मुकाबला फ्रांस (France) और अर्जेंटीना (Argentina) के बीच खेला जाने वाला है. यह फाइनल मैच कतर के लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium, Qatar) में खेला जाने वाला है. इस गेम में दुनिया के दो सबसे बड़े फुटबॉल प्लेयर्स लियोनल मेस्सी (Lionel Messi) और एम्बापे (Kylian Mbappe) का आमना सामना होने वाला है. अगर आप FIFA World Cup गेम को शुरुआती दौर से फॉलो करते आ रहे हैं, तो बता दें आज रात 8:30 बजे इस गेम का फाइनल मैच प्रसारित किया जाने वाला है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप इस गेम को कब और कहां से लाइव देख सकते हैं.

FIFA World Cup Final Argentina Vs France Date & Time

कब और कहां खेला जाएगा यह फाइनल मुकाबला?

आज खेले जाने वाले इस फाइनल मैच का सीधा प्रसारण कतर के लुसैल स्टेडियम से किया जाएगा. अगर आप नहीं जानते, तो बता दें यह स्टेडियम देश का सबसे बड़ा स्टेडियम है. इस स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 89,000 की है. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाने वाला यह गेम भारतीय समय अनुसार रात के 8:30 बजे से शुरू होगा और इस गेम के लगभग एक घंटे पहले दोनों ही टीमों की लाइन-अप की जाएगी.

Also Read: FIFA WC 2022 Final: फ्रांस बनाम अर्जेंटीना फाइनल देखेगी टीम इंडिया, KL Rahul ने बताया किसे करेंगे सपोर्ट
Argentina Vs France FIFA World Cup Final Watch Free LIVE Streaming Here

यहां देख सकेंगे इस मैच का फ्री लाइव स्ट्रीमिंग?

अगर आप फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच आज खेले जा रहे इस फाइनल मैच को देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो इसका सीधा प्रसारण Sports18 और Sports 18 HD पर देख सकेंगे. आप अगर चाहें तो इस गेम को फ्री में Jio Cinema ऐप के जरिये भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क या फिर सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं चुकाना होगा. फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेले जे रहे इस गेम का लाइव अपडेट आप हमारे साइट prabhatkhabar.com पर भी पढ़ सकते हैं.

2018 के विश्वकप में फ्रांस से मिली हार का बदला लेना चाहेगी अर्जेंटीना

फुटबॉल के फैन्स को पता होगा कि साल 2018 के विश्वकप में भी फ्रांस और अर्जेंटीना की टीमें भिड़ी थीं. अर्जेंटीना को उस मैच में फ्रांस ने 4-3 से हरा दिया था. फ्रांस ने जो चार गोल दागे थे, उसमें दो गोल किलियन एमबाप्पे ने किये थे. वहीं, उस मुकाबले में लियोनल मेसी एक भी गोल नहीं कर पाये थे. ऐसे में आज के मैच में फ्रांस की टीम अर्जेंटीना से पिछली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें