Google के आगे कहां टिकेगा TikTok का सर्च इंजन? यहां जानें पूरी बात

Wukong vs Google Search Engine: कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यूजर्स को इस पर कोई ऐड नहीं दिखाया जाएगा. अब सवाल यह उठता है कि बाइटडांस का सर्च इंजन क्या गूगल सर्च इंजन को टक्कर देगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 12:41 PM

ByteDance Wukong Search Engine: शॉर्ट वीडियाे प्लैटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) के प्रोमोटर बाइटडांस (Bytedance) ने नया सर्च इंजन वूकॉन्ग (Wukong) लॉन्च कर दिया है. यह नया सर्च इंजन गूगल (Google) को कितनी टक्कर देगा, यह देखना रोचक होगा.

गूगल के लिए खतरा?

आपको बता दें कि टिकटॉक (TikTok) एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जिसने अपनी अलग जगह बना रखी है. भारत में भले ही यह बैन है, लेकिन दूसरे देशों में इस ऐप ने धूम मचा रखी है. ऐसे में इसके सर्च इंजन को हल्के में लेना गूगल के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Also Read: Google ने शुरू की ‘इंडिया की उड़ान’ परियोजना, 10वीं कक्षा तक के छात्र ले सकेंगे हिस्सा
How to Download Wukong Search Engine App?

Wukong का सर्च इंजन ऐप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं आप? इसके बारे में जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आप चीन में रहते हैं तो वूकॉन्ग सर्च इंजन ऐप आपके लिए उपलब्ध है. इस ऐप को चीन में ऐपल ऐप स्टोर और दूसरे चीनी ऐप स्टोर्स के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है.

कोई ऐड शो नहीं

Beijing Infinite Dimension Technology द्वारा Wukong सर्च इंजन को चुपके से लॉन्च किया है. इस ऐप के बारे में कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसे लेकर कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यूजर्स को इस पर कोई ऐड नहीं दिखाया जाएगा.

गूगल सर्च से होगी टक्कर?

अब सवाल यह उठता है कि बाइटडांस का सर्च इंजन क्या गूगल सर्च इंजन को टक्कर देगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google और Wukong सर्च इंजन में कोई टक्कर नहीं होगी. इसकी वजह यह है कि कंपनी ने Wukong सर्च इंजन को उस साइबर स्पेस में लॉन्च किया है, जहां पर गूगल की मौजूदगी है ही नहीं.

Wukong का मुकाबला Baidu से

ByteDance के सर्च इंजन Wukong का मुकाबला Baidu से होगा. यह कंपनी पहले से चीन में है और चीनी मार्केट में इसका दबदबा भी है. Wukong सर्च इंजन को जहां ऐड फ्री और क्वालिटी इन्फॉर्मेशन के वादे के साथ पेश किया गया है, वहीं Baidu काफी समय से सर्च रिजल्ट में पेड लिस्टिंग की वजह से विवादों में है.

Next Article

Exit mobile version