Huawei P40 सीरीज लॉन्च : सबसे तेज वायरलेस चार्जिंग, 100X जूम के साथ 50MP कैमरा
Huawei P40 Pro, Huawei P40 Pro Plus And Huawei P40 Launch: हुवावे (Huawei) ने अपनी P40 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने ऑनलाइन इवेंट में अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज लॉन्च की कंपनी ने ऑनलाइन इवेंट में अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज लॉन्च की. इस इवेंट में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किये. हुवावे P40 (Huawei P40), हुवावे P40 प्रो (Huawei P40 Pro) और हुवावे P40 प्रो+ (Huawei P40 Pro +) से अब पर्दा उठ गया है.
Huawei P40 Pro, Huawei P40 Pro Plus And Huawei P40 Launch: हुवावे (Huawei) ने अपनी P40 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने ऑनलाइन इवेंट में अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज लॉन्च की. इस इवेंट में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किये.
हुवावे P40 (Huawei P40), हुवावे P40 प्रो (Huawei P40 Pro) और हुवावे P40 प्रो+ (Huawei P40 Pro +) से अब पर्दा उठ गया है. यह कंपनी की 2020 की फ्लैगशिप सीरीज है जो हुवावे P30 सीरीज को रिप्लेस करेगी. तीनों फोन ग्लॉसी व्हाइट, ब्लैक एंड ब्लू, मैट सिल्वर और गोल्ड फिनिश के साथ आते हैं.
हुवावे P40 प्रो और P40 प्रो+ की खूबियों के बारे में बात करतें, तो हुवावे के इन दोनों स्मार्टफोन में 6.58 इंच ऑक्टा फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है जो दोनों तरफ कर्व्ड है. यह डिस्प्ले क्वाड HD+ रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट देता है.
ये दोनों फोन हुवावे के Kirin 990 चिपसेट के साथ आता है. फोन में 8GB रैम दी गई है. स्टोरेज के लिए P40 Pro में 256GB स्टोरेज दी गई है. वहीं P40 Pro+ में 512GB स्टोरेज दी गई है.
हुवावे पी40 सीरीज के फोन में Leica कैमरा दिया गया है. इसके अलावा शानदार फोटोग्राफी का दावा किया गया है. हुवावे पी40 सीरीज के फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा 100एक्स जूम दिया गया है. Huawei ने पी40 सीरीज के फोन के टेलीफोटो लेंस में 5एक्स जूम दिया है.
फोन में वीडियो मोड में ऑडियो जूम और बोकेह मिलेगा. फोन में 4200mAh की बैटरी है जो 27W का वारलेस चार्जिंग को सपोर्ट है. इसके अलावा यह फोन 40W के टाइप-सी चार्जर को भी सपोर्ट करता है.
कीमत की बात करें, तो P40 की कीमत 799 यूरो यानी लगभग 65,000 रुपये से शुरू होती है. P40 प्रो की शुरुआती कीमत 999 यूरो यानी लगभग 82,000 रुपये और P40 प्रो+ की कीमत 1399 यूरो और यानी 1, 15,000 रुपये के आस पास है.
हुवावे P40 और P40 प्रो की सेल 7 अप्रैल से शुरू होगी, वहीं P40 Pro+ जून के बाद ही सेल के लिए उपलब्ध होगा.