19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nissan Magnite और Kicks की खरीद पर भारी छूट, जानें क्या है ऑफर्स

इस फेस्टिव सीजन लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर कई तरह के डील्स और डिस्काउंट दे रही है. ये ऑफर्स मुख्य तौर पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लाये जाते हैं. चलिए इस महीने Nissan की गाड़ियों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Nissan Diwali Offers: इस फेस्टिव सीजन लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की रेंज पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर्स दे रही है. अगर आप इस महीने अपने लिए Nissan की कोई कार लेना चाहते हैं तो बता दें कंपनी इस महीने अपनी Magnite और Kicks पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है. चलिए इन दोनों ही गाड़ियों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Nissan Magnite Diwali Offers

Nissan की Magnite भारत में काफी पसंद की जाती है. ग्लोबल NCAP टेस्टिंग के दौरान इस कार ने 5 स्टार्स की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इस कार के स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 71bhp की पावर और 96nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. वहीं इस कार के दूसरे इंजन ऑप्शन की बात करें तो यह 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन है, यह इंजन 100bhp की पावर और 160nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिल जाता है. अब बात करें ऑफर्स की तो इस कार में आप 61 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस कार की शुरूआती कीमत 5.97 लाख रुपये है.

Nissan Kicks Diwali Offers

Nissan Kicks के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 1498cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 154bhp की पावर और 254nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार में भी आपको 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. अगर इस महीने आप Nissan Kicks लेने की सोच रहे हैं तो इस महीने आप 61 हजार रुपये तक बचा सकेंगे. इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस कार की शुरूआती कीमत 9.49 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें