Loading election data...

Mahindra Scorpio-N की कीमतों में भारी इजाफा, जानिए किस वैरिएंट में कितने रुपये बढ़े दाम

महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की कीमत में तगड़ा इजाफा किया गया है. कंपनी ने अचानक एक बार में कई हजार रुपये स्कॉर्पियो-N की कीमत बढ़ा दी है. आज प्रभात खबर के इस सेगमेंट में हम आपको बताएंगे की महिंद्रा ने किस वैरिएंट में कितने रुपये का इजाफा किया है.

By Abhishek Anand | September 19, 2023 6:19 PM
अब स्कॉर्पियो-N की कीमतें 13,76000 रुपये से शुरू
undefined
Mahindra scorpio-n की कीमतों में भारी इजाफा, जानिए किस वैरिएंट में कितने रुपये बढ़े दाम 7

महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है. प्राइस हाइक स्कॉर्पियो-N मॉडल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी ने महिंद्रा XUV700 और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है. अब स्कॉर्पियो-N की कीमतें 13,76000 रुपये से शुरू होती हैं.

Z4 डीजल MT 4WD 7S (E) वैरिएंट की कीमत में सबसे भारी बढ़ोतरी
Mahindra scorpio-n की कीमतों में भारी इजाफा, जानिए किस वैरिएंट में कितने रुपये बढ़े दाम 8

‘कारवाले’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा स्कॉर्पियो के Z4 डीजल MT 4WD 7S (E) वैरिएंट की कीमत में सबसे भारी बढ़ोतरी हुई है. जी हां, इस वैरिएंट की कीमत में कंपनी ने ₹81,000 रुपये की प्राइस हाइक की है.

Z8L डीजल AT 2WD 7S वैरिएंट की कीमत में सबसे कम
Mahindra scorpio-n की कीमतों में भारी इजाफा, जानिए किस वैरिएंट में कितने रुपये बढ़े दाम 9

इसी तरह Z8L डीजल AT 2WD 7S वैरिएंट की कीमत में सबसे कम 1,995 रुपये की वृद्धि की है. वहीं, एंट्री-लेवल पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 52,199 रुपये की बढ़ोतरी हुई है

टॉप-स्पेक डीजल वैरिएंट 2,000 रुपये महंगा हुआ 
Mahindra scorpio-n की कीमतों में भारी इजाफा, जानिए किस वैरिएंट में कितने रुपये बढ़े दाम 10

मॉडल की शुरुआती कीमत अब 13.76 लाख रुपये हो गई है. दूसरी ओर टॉप-स्पेक डीजल वैरिएंट 2,000 रुपये महंगा हो गया है और इसकी कीमतें अब 24.53 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.

Z4E डीजल 4WD वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा रुपये की बढ़ोतरी
Mahindra scorpio-n की कीमतों में भारी इजाफा, जानिए किस वैरिएंट में कितने रुपये बढ़े दाम 11

सात सीटों और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले Z4E डीजल 4WD वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 81,000. अब इसकी कीमत 18.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी.

स्कॉर्पियो की खासियत 
Mahindra scorpio-n की कीमतों में भारी इजाफा, जानिए किस वैरिएंट में कितने रुपये बढ़े दाम 12

स्कॉर्पियो-एन एसयूवी को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट के साथ पेश किया गया है. 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट दोनों से जुड़ा यह इंजन 197 बीएचपी की अधिकतम पावर और 380 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन भी है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. यह इंजन 173 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. स्कॉर्पियो ब्रांड, जिसमें स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी दोनों शामिल हैं, महिंद्रा एंड महिंद्रा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है. कार निर्माता भारत में औसतन इन एसयूवी की 9,000 से अधिक इकाइयां बेच रहा है

Also Read: Kia Seltos 2023: लॉन्चिंग के दो महीने के भीतर 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार, हर दिन 800 से अधिक बुकिंग
Exit mobile version