Hyundai की सबसे सस्ती कार पर 45 हजार रुपये तक की छूट, और भी हैं OFFER
Hyundai car discount offer, Hyundai Santro discount offer, Hyundai Grand i10 offer, Hyundai Elite i20 Discount offer, Hyundai Cars offer, Cars discount offer: Hyundai Motors पिछले कुछ महीनों से अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही है. लॉकडाउन के दौरान वाहनों की बिक्री पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. बाजार में बिक्री में तेजी लाने के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. ह्युंडई अगस्त में नयी कार खरीदने पर ग्राहकों को 60,000 रुपये तक के फायदे दे रही है. आइए जानें किस कार पर मिल रही है कितनी छूट—
Hyundai Car Discount Offer: Hyundai Motors पिछले कुछ महीनों से अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रही है. लॉकडाउन के दौरान वाहनों की बिक्री पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. बाजार में बिक्री में तेजी लाने के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. ह्युंडई अगस्त में नयी कार खरीदने पर ग्राहकों को 60,000 रुपये तक के फायदे दे रही है. आइए जानें किस कार पर मिल रही है कितनी छूट-
सैंट्रो Hyundai Santro Offers
ह्युंडई अपनी इस एंट्री-लेवल कार पर इस महीने 45 हजार रुपये तक छूट की पेशकश कर रही है. सैंट्रो में 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके साथ मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं. सैंट्रो सीएनजी वेरिएंट में भी आती है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये है.
ग्रैंड i10 Hyundai Grand i10 Offers
ग्रैंड i10 पर ह्युंडई इस महीने 60 हजार रुपये तक के फायदे ऑफर कर रही है. यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. ह्युंडई ग्रैंड i10 की शुरुआती कीमत 5.90 लाख रुपये है.
Also Read: Hyundai Creta vs Kia Seltos: कीमत और फीचर्स के मामले में जानें कौन सी SUV है आपके लिए बेस्ट
ग्रैंड i10 नियॉस Hyundai Grand i10 Nios Offers
ह्युंडई की इस कार पर अगस्त में 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. यह कार तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 1.2-लीटर के पेट्रोल और डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. तीनों इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है. 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है. इसकी कीमत 5.07 लाख रुपये से शुरू होती है.
एलीट i20 Hyundai Elite i20 Offers
ह्युंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 पर इस महीने 35 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. फिलहाल यह प्रीमियम कार 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. ह्युंडई जल्द नयी आई20 लाने वाली है. ऐसे में आई20 का मौजूदा मॉडल सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और सीमित वेरिएंट्स में ही बेचा जा रहा है.
ऑरा Hyundai Aura Offers
इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान पर ह्युंडई अगस्त में 20 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है. इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर डीजल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं. तीनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है. 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है. मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों की टक्कर में आने वाली ऑरा की कीमत 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है.
Also Read: Maruti ला रही Alto 800 से भी सस्ती कार, जानें कब होगी लॉन्चिंग
एलांट्रा Hyundai Elantra Offers
ह्युंडई की इस शानदार सेडान पर इस महीने 30 हजार रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है. ह्युंडई एलांट्रा 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद हैं.
डीलरशिप पर मिलेगी ज्यादा डीटेल
इस महीने ह्युंडई की कारों पर मिल रही छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर शामिल हैं. ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरिएंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. आपको अगस्त में ह्युंडई की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए.