Loading election data...

पटना में हुंडई की कारों पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर, यहां जानें पूरी डिटेल्स

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की पटना के एक्स-शोरूम में कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू होकर 8.51 लाख रुपये तक है. पटना में इस मॉडल का पेट्रोल इंजन वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 5.73 लाख रुपये है.

By KumarVishwat Sen | August 9, 2023 7:09 PM

पटना/रांची : जापान की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की अनुषंगी हुंडई मोटर इंडिया की ओर से बिहार की राजधानी पटना में कारों पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि, वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) के सेगमेंट में एक्सटर को पिछले महीने ही भारत के कार बाजार में लॉन्च किया है, लेकिन वह बिहार के लोगों की सुविधा के लिए अपनी अन्य कारों पर डिस्काउंट देने का फैसला किया है. ऑटोमेकर की ओर से जिन मॉडलों पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जा रही है, उनमें हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, हुंडई ऑरा, हुंडई आई20, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और हुंडई अल्कजार शामिल हैं. हुंडई की इन कारों पर कंपनी की ओर से डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. यहां पर हम हुंडई की पांच कारों की ऑनरोड कीमत के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं.

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की पटना में कीमत

आपको बता दें कि हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की पटना के एक्स-शोरूम में कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू होकर 8.51 लाख रुपये तक है. पटना में इस मॉडल का पेट्रोल इंजन वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 5.73 लाख रुपये है, लेकिन इसमें आरटीओ, इंश्योरेंस के साथ अन्य खर्चों को जोड़ दें, तो इसकी ऑनरोड प्राइस कम से कम 6.72 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. कार लोन पर इसकी ईएमआई करीब 13,133 रुपये हर महीने पड़ती है.

पटना में हुंडई ऑरा की कीमत

पटना में हुंडई ऑरा कीमत 7.41 लाख रुपये से शुरू होकर 10.43 लाख रुपये तक जाती है. ऑरा एक कॉम्पैक्ट सेडान मॉडल है, जिसे 1197सीसी पेट्रोल और 1197सीसी सीएनजी इंजन विकल्पों के विकल्प के साथ पेश किया गया है. ऑरा की ऑन रोड कीमत पटना में 1197सीसी पेट्रोल इंजन रेंज की कीमत 7.41 लाख रुपये से लेकर 10.26 लाख रुपये के बीच है. इसके अलावा, 1197 सीसी सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 9.54 लाख रुपये से लेकर 10.43 लाख रुपये के बीच है.

पटना में हुंडई आई20 की ऑनरोड प्राइस

बिहार की राजधानी पटना में हुंडई आई20 कीमत 8.61 लाख रुपये से शुरू होकर 13.78 लाख रुपये तक जाती है. हुंडई की आई20 एक हचबैक कार है, जिसे 1197 सीसी, 998 सीसी पेट्रोल इंजन विकल्पों के विकल्प के साथ पेश किया गया है. पेट्रोल के लिए 1197 सीसी इंजन वाली कार की ऑनरोड 8.61 लाख रुपये से 12.80 लाख रुपये के बीच है.

पटना में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की प्राइस

पटना में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू होती है. सबसे सस्ता मॉडल हुंडई कोना प्रीमियम है और टॉप मॉडल हुंडई कोना प्रीमियम ड्यूल टोन है. इसकी कीमत 24.03 लाख रुपये है. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की तुलना में पटना में एमजी जेडएस ईवी की शुरुआती कीमत 23.38 लाख रुपये और पटना में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये है.

Also Read: PHOTO : हुंडई की पहली हाई-परफॉर्मेंस EV है Ioniq 5 N, जानें क्या है इसकी खासियत

पटना में हुंडई अल्कजार की ऑनरोड प्राइस

पटना में हुंडई अल्कजार की कीमत 20.16 लाख रुपये से शुरू होकर 25.11 लाख रुपये तक जाती है. अल्कजार एक एसयूवी है, जिसे 1482 सीसी पेट्रोल और 1493 सीसी डीजल इंजन विकल्पों के विकल्प के साथ पेश किया गया है. अल्कजार की पटना में ऑनरोड कीमत 1482 सीसी पेट्रोल इंजन की कीमत 20.16 लाख रुपये से लेकर 24.34 लाख रुपये के बीच है. वहीं, 1493 सीसी डीजल इंजन की ऑनरोड कीमत 21.11 लाख रुपये से शुरू होकर 25.11 लाख रुपये के बीच है.

Next Article

Exit mobile version