21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : हुंडई क्रेटा का एडवेंचर एडिशन भारत में हो गई लॉन्च, जानें क्या है इसकी स्पेशियलिटी

हुंडई क्रेटा कार छह मोनोटोन और एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन- पोलर व्हाइट, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, रेड मल्बेरी और पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक रूफ में उपलब्ध है. वहीं, क्रेटा एडवेंचर एडिशन के साथ रेंजर खाकी पेंट ऑप्शन मिलता है.

हुंडई क्रेटा का एडवेंचर एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है. इस स्पेशल एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. हुंडई क्रेटा सात वेरिएंट्स ई, ईएक्स, एस, एस प्लस, एसएक्स एग्जीक्यूटिव, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है. यह नाइट एडिशन में भी आती है, जो इसके एस प्लस और टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है. कंपनी ने हाल ही में क्रेटा का नया एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है जो इस एसयूवी कार के एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट्स पर बेस्ड है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पाचं लोग बैठ सकते हैं. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान पहली बार देखा गया है.

Undefined
Photo : हुंडई क्रेटा का एडवेंचर एडिशन भारत में हो गई लॉन्च, जानें क्या है इसकी स्पेशियलिटी 6
हुंडई क्रेटा का कलर
Undefined
Photo : हुंडई क्रेटा का एडवेंचर एडिशन भारत में हो गई लॉन्च, जानें क्या है इसकी स्पेशियलिटी 7

हुंडई क्रेटा कार छह मोनोटोन और एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन- पोलर व्हाइट, डेनिम ब्लू, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, रेड मल्बेरी और पोलर व्हाइट के साथ फैंटम ब्लैक रूफ में उपलब्ध है. वहीं, क्रेटा एडवेंचर एडिशन के साथ रेंजर खाकी पेंट ऑप्शन मिलता है.

इंजन स्पेसिफिकेशन
Undefined
Photo : हुंडई क्रेटा का एडवेंचर एडिशन भारत में हो गई लॉन्च, जानें क्या है इसकी स्पेशियलिटी 8

हुंडई क्रेटा कार में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (155 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) दिए गए हैं. नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. वहीं, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और आईएमटी गियरबॉक्स (केवल मिड वेरिएंट एस में) और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है, जबकि 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ही दिया गया है. यह एक टू-व्हील-ड्राइव कार है.

हुंडई क्रेटा के फीचर्स
Undefined
Photo : हुंडई क्रेटा का एडवेंचर एडिशन भारत में हो गई लॉन्च, जानें क्या है इसकी स्पेशियलिटी 9

हुंडई की इस कार में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, क्रेटा कार में 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. क्रेटा के एडवेंचर एडिशन मॉडल में ड्यूल डैशकैम सेटअप फीचर शामिल किया गया है.

सेफ्टी फीचर
Undefined
Photo : हुंडई क्रेटा का एडवेंचर एडिशन भारत में हो गई लॉन्च, जानें क्या है इसकी स्पेशियलिटी 10

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग कैमरा और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें