23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Creta क्रेटा को टक्कर देनेवाली इस कार पर लोगों ने जमकर लुटाया प्यार, देखें यह रिपोर्ट

Kia India के लिए Seltos स्टार परफॉरमर रही है. बाजार में इसकी सीधी टक्कर ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) से मानी जाती है.

Kia Seltos Sales: वाहन कंपनी किया इंडिया की थोक बिक्री अगस्त, 2022 में 33 प्रतिशत बढ़कर 22,322 इकाई हो गई. कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 16,759 इकाइयों की आपूर्ति की थी.

किया इंडिया ने कहा कि पिछले महीने उसने सेल्टॉस की 8,652 इकाइयां और सॉनेट की 7,838 इकाइयां बेचीं. इसके अलावा, उसने अगस्त माह में कैरेंस और कार्निवल की क्रमशः 5,558 और 274 इकाइयों की बिक्री की.

Also Read: Kia India ने 3 साल में बेच डाली 5 लाख गाड़ियां, Seltos बनी बेस्ट सेलर

किया इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा कि इस साल की शुरुआत से ही हम बिक्री में तेजी देख रहे हैं और यह भारतीय वाहन बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है.

गौरतलब है कि कंपनी ने साल के पहले 8 महीनों में सेल्टॉस और सॉनेट की संयुक्त रूप से 1,20,000 से अधिक यूनिट बेची हैं, जिसमें सेल्टॉस की 65,513 यूनिट है और सॉनेट की 55,740 यूनिट हैं.

Also Read: Kia seltos को मिला बड़ा अपडेट, अब बेस मॉडल में भी दिए जाएंगे ये फीचर्स

किया इंडिया कंपनी के लिए सेल्टॉस स्टार परफॉरमर रही है. बाजार में यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में Hyundai Creta, MG Astor, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी एसयूवी को टक्कर देती है. इसी सीधी टक्कर ह्युंडई क्रेट से मानी जाती है.

Hyundai Creta की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 18.18 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, Kia Seltos की की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 18.65 लाख रुपये तक जाती है. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें