14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख रुपये की Down payment के बाद Hyundai Exter का बेस वेरिएंट EX को घर ला सकते है,जानें कितनी भरना होगा EMI

Hyundai Exter EX EMI: भारतीय बाजार में Hyundai Motors की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी Exter को आती है साउथ कोरियाई वाहन निर्माता की इस एसयूवी के Base वेरिएंट EXter को अगर आप भी खरीदने का मन बना रहे है.तो दो लाख रुपये देने के बाद कितने रुपये EMI हर महीने देकर इसे खरीदा जा सकता है आइए जानते है.

Hyundai Exter EX EMI: युवाओं को लुभाने के लिए हुंडई की ओर से पिछले साल Exter को लॉन्‍च किया गया था.सिर्फ 12 महीनों में ही इस एसयूवी की एक लाख यूनिट्स की ब्रिकी हो चुकी है.अगर आप भी इस गाड़ी के Base वेरिएंट EX को खरीदने का मन बना रहे है और आप इसे दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद इसे घर लाना चाहते है,तो हर महीने कितने रुपये की EMI भरनी होगी, हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे है.

गाड़ी की कीमत

हुंडई की ओर से Exter SUV के Base वेरिएंट EX को ₹7.69 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है.इस एसयूवी को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 54 हजार रुपये आरटीओ और करीब 27 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के साथ ही स्‍मार्ट कार्ड, एमसीडी चार्ज और फास्‍टैग के दो हजार रुपये देने होगा.जिसके बाद Hyundai Exter EX on road price करीब 8.50 लाख रुपया के आस-पास हो जाती है.

दो लाख Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर इस एसयूवी के Base वेरिएंट EX को आप खरीदते है, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा.ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब ₹5.69 लाख रुपया बैंक से फाइनेंस करवाना पड़ेगा.बैंक की ओर से अगर आपको 9.8% फीसदी ब्‍याज के साथ 5 साल के लिए ₹5.69 लाख रुपया दिया जाता है , तो हर महीने 12,256 रुपया हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी.

Also Read:Bike Riding Tips:परफेक्ट राइडर बनने के लिए 3 जरूरी बातें हमेशा ध्यान में रखे

EMI के बाद कितनी महंगी पड़ेगी कार

आप अगर 9.8% फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए आपको ₹5.69 रुपये लाख का लोन का बैंक से Car Loan लेते है.तो आपको 5 साल तक ₹12,256 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी.जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब कुल खर्च, जिसमें डाउनपेमेंट, EMI, और अन्य शुल्क शामिल हैं, लगभग ₹9.12 लाख होगा लाख रुपये हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें