Hyundai Exter भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार, जानिए क्या होगा खास
Hyundai Exter के बारे में अब तक जितनी डीटेल्स सामने आयी हैं, उसके अनुसार यह माइक्रो एसयूवी तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आयेगी. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी के साथ इथेनॉल-20 कम्प्लाएंट इंजन होगा.
Hyundai EXTER Launch : ह्युंडई मोटर (Hyundai Motor) इन दिनों अपनी अपकमिंग कार एक्सटर (Exter) को लेकर चर्चा में है. कंपनी ने इस कार को मई में पेश किया था और साथ ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी. इच्छुक ग्राहक 11 हजार रुपये देकर ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिये गाड़ी को बुक करा सकते हैं. आज यह छोटी एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो रही है.
Hyundai Exter Powertrain
Hyundai Exter के बारे में अब तक जितनी डीटेल्स सामने आयी हैं, उसके अनुसार यह माइक्रो एसयूवी तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आयेगी. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी के साथ इथेनॉल-20 कम्प्लाएंट इंजन होगा. इसके साथ ही, 1.2 लीटर का बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन और सीएनजी इंजन के साथ पांच स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा.
Also Read: Hyundai Exter SUV के रियर डिजाइन से उठा पर्दा, टीजर में सामने आया बोल्ड अवतार
Hyundai Exter Features
Hyundai Exter में एलईडी डीआरएल, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, 10 इंच से बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, ऐपल कार प्ले, एंड्राॅयड ऑटो, एंबिएंट लाइट, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, एचएसए और टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
Hyundai Exter Price & Rivals
Hyundai Exter की कीमत के बारे में बात करें तो यह आठ लाख रुपये के आसपास हो सकती है. भारतीय बाजार में ह्युंडई की इस एसयूवी की टक्कर टाटा मोटर्स की पंच एसयूवी (Tata Punch SUV) से होगी. टाटा पंच की कीमत 6 लाख से लेकर 9.52 लाख रुपये है.