17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुंडई i20 फेसलिफ्ट 6.99 लाख रुपये में की गई लॉन्च, टर्बो पेट्रोल पर डिस्काउंट

हुंडई i20 फेसलिफ्ट एक प्रीमियम हैचबैक है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है. फेसलिफ्टेड i20 में फ्रंट और रियर बंपर को अपग्रेड किया गया है. हुंडई ने स्टैंडर्ड के तौर पर कई फीचर्स को अपग्रेड करते हुए 2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट की सेफ्टी को बढ़ाया है.

नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत के कार बाजार में अपडेटेड i20 प्रीमियम हैचबैक कार को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से ​​11.01 लाख रुपये के बीच है. इस कार की ये दोनों कीमतें भारत के एक्स-शोरूम की हैं. 2023 के लिए i20 में कॉस्मेटिक बदलाव, फीचर एडिशन और अपडेटेड सेफ्टी इक्युपमेंट शामिल हैं और टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद कर दिया गया है. हुंडई 3 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है.

प्रीमियम हैचबैक कार है हुंडई i20 फेसलिफ्ट

हुंडई i20 फेसलिफ्ट एक प्रीमियम हैचबैक है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है. फेसलिफ्टेड i20 में फ्रंट और रियर बंपर को अपग्रेड किया गया है. इसमें नई फ्रंट ग्रिल, डीआरएल, बंपर और अलॉय व्हील्स भी हैं. इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है. इंजन ऑप्शन मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 83 पीएस की पावर और 114.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. फेसलिफ्टेड i20 को मई 2023 में वैश्विक शुरुआत मिली.

सेफ्टी फीचर्स को किया गया अपग्रेड

हुंडई ने स्टैंडर्ड के तौर पर कई फीचर्स को अपग्रेड करते हुए 2023 हुंडई i20 फेसलिफ्ट की सेफ्टी को बढ़ाया है. अब यह सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन प्रदान करता है. इसके इंटीरियर को डुअल-टोन ग्रे और ब्लैक कलर स्कीम में तैयार किया गया है, जिसमें एम्बिएंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, एक दोबारा डिजाइन की गई चाबी, सेमी-लेदरेट सीटें, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट और लेदर-लिपटे डी-कट स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.

फीचर्स और इंजन

हुंडई i20 फेसलिफ्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम अब नेचुरल आवाज, 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स, 127 एंबेडेड वीआर कमांड, 52 हिंग्लिश वॉयस कमांड, ओवर-द-एयर अपडेट, मल्टी-लिंगुअल सपोर्ट और एक टाइप-सी चार्जर के साथ आती है. नई i20 को पावर देने वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 82 bhp और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 86 bhp जेनरेट करता है. इंजन अब आइडल स्टॉप एंड गो (आईएसजी) फीचर के साथ भी आता है.

हुंडई i20 फेसलिफ्ट में बदलाव

कॉस्मेटिक बदलाव करते हुए हुंडई i20 फेसलिफ्ट के बंपर को शार्प दिखने के लिए री-डिजाइन किया गया है और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप का एक नया सेट है. साइड में नए 16 इंच के अलॉय व्हील्स हैं.

हुंडई i20 के मॉडल्स की भारत में कीमत

हुंडई i20 की भारत के एक्स-शोरूम में कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है और यह करीब 10.96 लाख रुपये तक जाती है. हुंडई i20 कार करीब 12 वेरिएंट में आती है. हुंडई i20 के टॉप वेरिएंट की कीमत 11.88 लाख रुपये है. हुंडई i20 का बेस मॉडल मैग्ना है. टॉप वेरिएंट हुंडई आई20 एस्टा ऑप्शनल टर्बो डीसीटी ड्यूल टोन की प्राइस 11.88 लाख रुपये है. हुंडई i20 डीजल वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 9.28 लाख रुपये है.

हुंडई ग्रैंड आई10 और एलीट आई20 में कौन है सस्ती

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की भारत के कार बाजार में ग्रैंड आई10 और एलीट आई20 दोनों में 1.2L कप्पा इंजन है. हालांकि, ग्रैंड i10 हल्की कार है और इसलिए यह तेज चलती है, जबकि एलीट i20 थोड़ी कमजोर लगती है. यदि आप अधिक जगह और प्रीमियम लुक चाहते हैं, तो आप एलीट आई20 चुन सकते हैं. हुंडई ग्रैंड आई10 की कीमत 5.73 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 8.51 लाख तक जाती है. हुंडई i20 की कीमत 7.46 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.88 लाख तक जाती है.

Also Read: हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी भारत में जल्द होगी लॉन्च, इन स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स को देगी टक्कर

क्या कहती है कंपनी

हुंडई i20 फेसलिफ्ट के लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरूण गर्ग ने कहा कि आई20 ब्रांड ने कइ्र पीढ़ियों से भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में लगातार मानक स्थापित किए हैं. 1.3 मिलियन से अधिक उत्साही ग्राहक आधार के साथ नई हुंडई i20 ग्राहकों की आकांक्षाओं का प्रतीक बनी हुई है. बेसिक सेफ्टी को प्राथमिकता देते हुए नई हुंडई i20 अपनी स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ एक शानदार संदेश देती है, जिसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सभी बैठने वालों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं. शहरी युवाओं के लिए तैयार की गई नई हुंडई i20 एक बेजोड़ गतिशीलता अनुभव का वादा करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें