14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai Ioniq 5 EV की बुकिंग जल्द होगी शुरू, सिंगल चार्ज में देगी 480 किलोमीटर की रेंज

हुंडई अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 की बुकिंग इसी महीने से शुरू करने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत इसका बैटरी पैक है. यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है और वहीं यूरो टेस्टिंग के दौरान इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है.

Hyundai Ioniq 5 EV: हुंडई ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने हाल ही में अपने एक बयान में इस कार के बुकिंग डेट्स से पर्दा उठा दिया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी. बता दें Hyundai Ioniq 5 एक ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल है और कंपनी को उम्मीद है कि लॉन्च होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार भारत में काफी जबरदस्त परफॉर्म करेगी. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. अगर आप आने वाले समय में एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस कार पर एक नजर डाल सकते हैं.

Hyundai Ioniq 5 EV Battery Pack

रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस इलेक्ट्रिक कार को Hyundai दो बैटरी पैक्स के साथ लॉन्च करने वाली है. इस कार में पहला बैटरी पैक 58kWh की क्षमता वाला होगा वहीं इसका दूसरा बैटरी पैक 72.6kWh बैटरी पैक के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक कार में रियर व्हील ड्राइव (RWD) के साथ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का भी ऑप्शन मिल सकता है. रेंज की अगर बात करें तो इसका 58kWh कैपेसिटी वाला बैटरी पैक 385 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है वहीं इसका दूसरा 72.6kWh वाला बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस बैटरी को महज 18 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

Also Read: Pravaig DEFY Electric SUV हुई लॉन्च, पावरफुल मोटर और जबरदस्त रेंज के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स
Hyundai Ioniq 5 EV Features

Hyundai Ioniq 5 EV के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें आपको फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट मिलने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, सनरूफ और लेदर सीट्स, हेड अप डिस्प्ले, LED DRLs, LED हेडलैंप और LED टेल लाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाली है. सेफ्टी के मामले में भी यह कार जबरदस्त होने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कार ने यूरो NCAP टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग अर्जित की है.

Hyundai Ioniq 5 EV Launch Date

कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च कर सकती है. लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Kia EV6 और Volvo XC40 Recharge से होने वाला हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें