Hyundai Ioniq 5: आपकी उम्मीद से भी सस्ती होगी यह कार, यह है वजह

Hyundai Ioniq 5 को इंडियन मार्केट में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, इसकी कीमत बाकी सभी मौजूदा EV की तुलना में काफी कॉम्पिटिटिव होगी. कंपनी इसे पूरी तरह से इंडिया में ही असेम्ब्ल करेगी ताकि इसके इम्पोर्ट में आने वाले खर्चे से कस्टमर को बचा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2022 11:54 AM

Hyundai अपने आने वाले Ioniq 5 पर काम कर रहा है. इस EV की खासियत है की यह एक पूरी तरह से इंडिया बिल्ट यूनिट होगी. कंपनी इसे पूरी तरह से इंडिया में असेम्ब्ल करेगी जिससे इसकी कीमत भी बाकी EVs की तुलना में कॉम्पिटेटिव होगी. Hyundai की Ioniq 5 सिंगल चार्ज में 358km की रेंज देने में सक्षम होगी. इस कार को जल्द ही इंडियन मार्केट में देखा जा सकेगा.

Ioniq 5 या फिर Kia EV6

Hyundai Ioniq 5 को 2022 में ही लॉन्च कर दिया जाएगा लेकिन, इसकी डिलीवरी आपको 2023 से मिलनी शुरू होगी. आपको बता दें की Hyundai की ही अपनी कंपनी Kia जल्द भारत में अपनी EV6 को लॉन्च करने वाली है और इसके बाद Hyundai अपनी Ioniq 5 को भी लॉन्च कर देगी.

Kia EV6 के सिर्फ 100 यूनिट किए जाएंगे तैयार

Kia में अपने EV6 के केवल 100 यूनिट्स ही भारत में बेचने के लिए अलॉट किये हैं. बताया जा रहा है की सेल के शुरूआती कुछ मिनटों के अंदर ही इस कार की यूनिट्स पूरी तरह बिक जाएंगी. अगर आपकी किस्मत बहुत अच्छी रही तभी आप इस कार को अपना बना सकेंगे. Kia Ev 6 को पूरी तरह से इम्पोर्ट करके मंगाया जाएगा जिसकी वजह से इसकी कीमत Ioniq 5 के मुकाबले ज्यादा होगी.

Also Read: EV Charging के लिए Hyundai ने मिलाया Tata Power से हाथ, देशभर में लगाएगी इतने फास्ट चार्जिंग स्टेशन
50 लाख के करीब होगी कीमत

Hyundai Ioniq 5 की कीमत इंडियन मार्केट में 50 लाख के करीब हो सकती है. ग्लोबल मार्केट में इस कार में 2 बैटरी पैक दिए जाते हैं. पहला सिंगल मोटर वाला 58kWh बैटरी पैक जो 169bhp का पावर प्रोड्यूस करता है और वहीं दूसरा मोटर 72.6kWh बैटरी के साथ आता है जो कि 217bhp और 306bhp पावर जेनरेट करने में सक्षम है. खबरों की मानें तो इस कार का कम क्षमता वाले मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस कार के सिंगल मोटर वाले वेरिएंट में आपको सिंगल चार्ज में 358 किलोमीटर का रेंज मिल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version