Hyundai Motor की बिक्री घटी, देखें ताजा आंकड़े
Hyundai Motor India की कुल बिक्री सालाना आधार पर मार्च, 2022 में 14 प्रतिशत घटकर 55,287 इकाई रही. इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में उसने 64,621 इकाइयों की बिक्री की थी.
Hyundai Motor Sale Report: कोरोना संकट के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी. उस दौरान पूरे मार्केट में न कोई वाहन लाॅन्च हुए और न कोई वाहन की बिक्री हुई थी.
लेकिन फिर धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पूरी तरह पटरी पर आ ही रही थीं कि देश में कोरोना का तांडव दोबारा शुरू हो गया और फिर लॉकडाउन लग गया. इसका सीधा असर फिर ऑटो कंपनियों पर पड़ने लगा. इसका अंदाजा दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया द्वारा जारी की गई अपनी बिक्री के आंकड़े से लगाया जा सकता है.
Also Read: Maruti Tata Hyundai ने 2021 में लॉन्च की 10 लाख रुपये से सस्ती ये कारें
Hyundai Motor India की कुल बिक्री सालाना आधार पर मार्च, 2022 में 14 प्रतिशत घटकर 55,287 इकाई रही. कंपनी ने बताया कि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में उसने 64,621 इकाइयों की बिक्री की थी. वहीं 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने कुल 6,10,760 इकाइयों की बिक्री की, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की बिक्री की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है. तब कंपनी ने 5,75,877 इकाइयां बेची थी.
इसके अलावा वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान वाहन विनिर्माता की घरेलू बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 4,81,500 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 4,71,535 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी का निर्यात पिछले वित्त वर्ष में 24 प्रतिशत बढ़कर 1,29,260 इकाई रहा जो 2020-21 में 1,04,342 इकाई था. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Maruti Suzuki लायेगी यह नयी SUV, Hyundai और Tata से है मुकाबला