26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai Motor के नेट प्रॉफिट में 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी, इलेक्ट्रिक वाहनों की स्ट्रॉन्ग डिमांड

वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने बताया कि उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी मजबूत है. इलेक्ट्रिक मॉडलों की बिक्री सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर लगभग 78,000 इकाई हो गई.

नई दिल्ली : वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने अपने 2023 की दूसरी तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. कंपनी का कहना है कि दूसरी तिमाही का राजस्व सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत बढ़कर दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा केआरडब्ल्यू 42.25 ट्रिलियन हो गया. परिचालन लाभ में 42.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह केआरडब्ल्यू 4.24 ट्रिलियन के रिकॉर्ड-उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही, उसका परिचालन लाभ मार्जिन 10 प्रतिशत तक पहुंच गया. दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना 8.5 प्रतिशत बढ़कर केआरडब्ल्यू 3.35 ट्रिलियन हो गया. कंपनी ने दूसरी तिमाही के दौरान 1,059,713 इकाइयां बेचीं, जो सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत अधिक है. इसका कारण यह है कि उत्पादन में सुधार हुआ और कंपनी के इलेक्ट्रिक मॉडल्स् मांग मजबूत हुई है.

इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में बढ़ोतरी दर्ज

वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने यह भी बताया कि उनके इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी मजबूत है. इलेक्ट्रिक मॉडलों की बिक्री सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर लगभग 78,000 इकाई हो गई. इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा, स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों के साथ-साथ लक्जरी मॉडल की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

हुंडई का भारत में बेचे जाने वाले मॉडल

हुंडई मोटर्स भारत के बाजार में क्रेटा एसयूवी और वेन्यू एसयूवी के साथ-साथ ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक, आई20 हैचबैक और ऑरा सेडान तथा वरना सेडान मॉडल बेचती है. यह बता दें कि एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा की अच्छी डिमांड है. अपने सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है.

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

हुंडई मोटर की कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में MG ZS EV और BYD Atto 3 से मुकाबला करती है. इसमें 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिससे जुड़ा इलेक्ट्रिक मोटर 136hp पॉवर और 395Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 452 किमी की ARAI- प्रमाणित रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये है.

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

हुंडई, अपनी हैचबैक ग्रैंड i10 Nios कार में एक 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये है. साथ ही इसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट का भी विकल्प मिलता है.

हुंडई ऑरा

इस सेडान कार में ग्रैंड आई10 निओस के समान पावरट्रेन मिलता है. साथ ही इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये है. यह कार मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को टक्कर देती है.

हुंडई आई 20

हुंडई की i20 हैचबैक कार में 83hp की पॉवर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 120hp पॉवर वाले 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख से 11.88 लाख रुपये के बीच है.

Also Read: Hyundai की डबल इंजन वाली नई कार, जिसके फीचर्स और प्राइस सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश!

हुंडई i20 एन लाइन

हुंडई i20 में 120hp पॉवर जेनरेट करने वाला एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें कई स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.19 लाख से 12.31 लाख रुपये के बीच है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें