19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुंडई ने आई20 फेसलिफ्ट का टीजर किया जारी, भारत में जल्द होगी लॉन्च

फेसलिफ्ट हुंडई आई20 से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ गया है. इस हैचबैक कार को भारत में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कंपनी ने शुक्रवार को इसका टीजर जारी किया है. हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को सितंबर 2023 में किसी भी दिन लॉन्च किया जा सकता है.

नई दिल्ली : हुंडई मोटर जल्द ही अपनी लोकप्रिय हैचबैक आई20 का फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. कार निर्माता ने लॉन्च से पहले आगामी मॉडल की पहली झलक सोशल मीडिया पर जारी की, जो इस साल के अंत में होने की उम्मीद है. नई हुंडई आई20 फेसलिफ्ट मॉडल अपने फीचर्स के मामले में कई अपडेट के साथ आने की संभावना है. लॉन्च होने पर 2023 आई20 हैचबैक का कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो जैसी अन्य कारों के साथ मुकाबला होगा.

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट हैचबैक के एक्सटीरियर

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट हैचबैक के एक्सटीरियर में कई डिजाइन बदलावों के साथ आने की उम्मीद है. नए लुक वाली आई20 को पहले ही कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. स्पाई शॉट्स से संकेत मिलता है कि आई20 के फ्रंट फेस को ग्रिल और एलईडी हेडलाइट यूनिट जैसे नए तत्वों के साथ अपडेट किया जाएगा. टेललाइट डिजाइन को छोड़कर हैचबैक का साइड और रियर प्रोफाइल काफी हद तक मौजूदा मॉडल के जैसा ही रहने की उम्मीद है. अलॉय डिजाइन में भी छोटे-मोटे अपडेट हो सकते हैं.

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट हैचबैक का इंटीरियर

नई आई20 का इंटीरियर भी अतिरिक्त फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है. हुंडई आई20 फेसलिफ्ट में सेगमेंट के पहले फीचर के रूप में डैशकैम पेश कर सकती है. इसमें उसी डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो पहले एक्सटर एसयूवी में पेश किया गया था. इसके अलावा, हुंडई इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे अन्य फीचर्स भी जोड़ सकती है. आई20 में पहले से ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट हैचबैक के इंजन

हुंडई द्वारा हुड के तहत कोई बदलाव करने की संभावना नहीं है. उम्मीद है कि नई आई20 समान 1.2-लीटर पेट्रोल या 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट के ऑप्शन के साथ लैस होगी. 1.2-लीटर यूनिट 82 बीएचपी की अधिकतम पावर और 114.7 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. टर्बोचार्ज्ड यूनिट 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकती है. ट्रांसमिशन का काम या तो 5-स्पीड मैनुअल, एक आईवीटी या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स द्वारा नियंत्रित किया जाता है. वर्तमान पीढ़ी की आई20 हैचबैक की कीमत 7.46 लाख से ​11.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. उम्मीद है कि नए फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत इससे थोड़ी अधिक होगी.

Also Read: PHOTO : हुंडई अल्कजार एडवेंचर एडिशन पेट्रोल-डीजल ऑप्शन में है उपलब्ध, क्या है इसमें खास

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट लेटेस्ट अपडेट

  • लेटेस्ट अपडेट : फेसलिफ्ट हुंडई आई20 से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ गया है. इस हैचबैक कार को भारत में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कंपनी ने शुक्रवार को इसका टीजर जारी किया है.

  • लॉन्च : हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को सितंबर 2023 में किसी भी दिन लॉन्च किया जा सकता है.

  • प्राइस: नई हुंडई आई20 की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है.

  • इंजन और ट्रांसमिशन: फेसलिफ्ट आई20 के भारतीय वर्जन में पहले की तरह 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83पीएस/114एनएम) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120पीएस/172एनएम) मिलना जारी रह सकते हैं. नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स मिल सकते हैं.

  • फीचर: इस हैचबैक कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायलेस फोन चार्जिंग, ऑटो एलईडी हेडलाइट्स, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

  • सेफ्टी: पैसेंजर सुरक्षा के लिए नई आई20 में छह एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं.

  • मुकाबला : इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें