Hyundai Venue SUV ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, आखिर कौन सी बात इसे बनाती है खास

Hyundai Venue, Hyundai Venue Price, Hyundai Venue Sales, Hyundai Venue Features, Hyundai, Automobile, automobile news : ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL, एचएमआईएल) की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Hyundai Venue compact SUV) की बिक्री एक लाख इकाई को पार कर चुकी है. कंपनी ने यह वाहन पिछले साल पेश किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2020 7:18 PM

Hyundai Venue Sales, Price, Specs : ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL, एचएमआईएल) की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Hyundai Venue compact SUV) की बिक्री एक लाख इकाई को पार कर चुकी है. कंपनी ने यह वाहन पिछले साल पेश किया था.

कंपनी ने बताया कि उसने घरेलू बाजार में इस वाहन की 97,400 इकाइयां बेची है. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी 7,400 इकाइयों की बिक्री हुई है. एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस किम ने बयान में कहा, ह्युंडई वाहन उद्योग में नवोन्मेषण करने में आगे हैं. हमने ऐसी प्रौद्योगिकियां पेश की हैं जिन्होंने मानक स्थापित किये हैं.

बता दें कि ह्युंडई वेन्यू जनवरी से मई तक सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर कॉन्पैक्ट सेडान रही है. लगभग 44 प्रतिशत ग्राहक वेन्यू के वो लोग हैं जिन्होंने हुंडई का एडवांस्ड Kappa 1.0 लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन खरीदा है. इसके साथ ही इसमें 15,000 से ज्यादा यूनिट्स Kappa 1.0 लीटर T-GDi इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन बेची गई हैं.

Also Read: Maruti 800 का इलेक्ट्रिक अवतार देखा आपने? मिलेगी 120 km की ड्राइविंग रेंज

मार्च से जून तक 30 प्रतिशत से ज्यादा लोग एडवांस्ड 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल BS6 इंजन वेरिएंट खरीद चुके हैं. सबसे खास बात 30,000 से ज्यादा ग्राहक वेन्यू वेरिएंट्स के साथ ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी को पसंद कर रहे हैं. ह्युंडई वेन्यू की शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपये है, जो कि 11.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version