Hyundai Motor India की कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंदै वेन्यू की बिक्री का आंकड़ा तीन लाख युनिट पार कर गया है. ऑटोमोबाइल कंपनी ने बताया है कि देश में उसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की बिक्री का तीन लाख इकाई का आंकड़ा पार हो गया है.
हुंदै मोटर इंडिया ने देश में यह मॉडल 2019 में उतारा था. हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने बयान में कहा, वेन्यू को ग्राहकों का जो समर्थन मिला है वह हमारी हाईटेक और सुविधाओं युक्त उत्पादों की सफलता को दर्शाता है.
Also Read: 2022 Hyundai Venue: लॉन्च से पहले नयी हुंदै वेन्यू की बुकिंग शुरू, जानिए खास बातें
कंपनी ने कहा कि 33 खूबियों वाली वेन्यू ग्राहकों के बीच तुरंत ही बेहद लोकप्रिय हो गई थी. कंपनी ने कहा कि 2021 में उसने 2.5 लाख से अधिक एसयूवी बेची जिसमें 42 प्रतिशत वेन्यू थी. हुंदै ने बताया कि इस श्रेणी के वाहनों में वेन्यू की बाजार में हिस्सेदारी 16.9 प्रतिशत है. विविध पावरट्रेन विकल्पों वाली वेन्यू की बिक्री में 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा पेट्रोल संस्करण का है.
Also Read: Maruti की Baleno और Brezza को मिला Toyota का नाम; जमकर बिकी Glanza, Urban Cruiser