17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai Venue Facelift 2022 लॉन्च से पहले पहुंची डीलरशिप, जानें इस कार से जुड़ी 5 खास बातें

Hyundai Venue Facelift 2022 जून 16 को लॉन्च किया जाने वाला है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इस कार को कई डीलरशिप पर देखा गया है. इस कार से जुड़ी 5 खास बातें हम आपको बताने वाले हैं.

Hyundai Venue Facelift 2022 को भारत में 16 जून को लॉन्च किया जाने वाला है. इस गाड़ी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गयी है. आप इस कार को 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकेंगे. इस कार को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इनमें E, S, S+/S(O), SX, और SX(O) शामिल है. इस कार को 7 एक्सटिरियर कलर ऑप्शन के साथ लांच किया जाने वाला है. इनमें 6 मोनोटोन कलर और 1 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन शामिल है. इस कार को इसके लॉन्च से पहले ही कई डीलरशिप्स पर देखा जा चुका है. तो चलिए इस कार से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Hyundai Venue Facelift डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट से लेकर रियर तक तक काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. इसके फ्रंट में डार्क क्रोम इन्सर्ट के साथ एक नया ग्रिल, LED DRL, सिल्वर रूफ रेल और नया स्किड प्लेट, इसके रियर में नया LED टेल लैंप भी देखने को मिलेगा.

Also Read: Hyundai Venue ने मचाया धमाल, बिक्री का आंकड़ा 3 लाख यूनिट के पार
Hyundai Venue Facelift फीचर

Hyundai की Venue में मिलने वाली फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है.इसके कैबिन में आपको 60 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इनमें एम्बेडेड वॉयस कमांड, एलेक्सा ,गूगल वॉयस असिस्टेंट, होम टू कार, क्लाइमेट कण्ट्रोल, डोर लॉक/अनलॉक , फाइंड माई कार , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेटस चेकर फीचर और फ्यूल लेवल इनफार्मेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Hyundai Venue Facelift इंजन

इसमें आपको पहले ही की तरह 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाएगा. इनमें 1.2L पेट्रोल इंजन 1. 5L डीजल इंजन और 1L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. इसका 1L टर्बो पेट्रोल इंजन सबसे ज्यादा पावरफुल है. यह इंजन 118bhp की पावर और 172nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है.

Also Read: 2022 Hyundai Venue: लॉन्च से पहले नयी हुंदै वेन्यू की बुकिंग शुरू, जानिए खास बातें
Hyundai Venue Facelift एक्सटीरियर

इसके एक्सटीरियर को स्पोर्टी बनाया गया है. इसका फ्रंट पूरी तरह से नया होगा. इसके डिजाइन को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कार Hyundai Tucson से प्रेरित है. इसमें कुछ चीजें आपको Alcazar जैसी भी देखने को मिल जाएंगी.

Hyundai Venue Facelift कीमत

Hyundai की तरफ से आने वाले इस कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 7 लाख से लेकर 12 लाख के बीच हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें