Loading election data...

Hyundai Venue N-Line भारत में हुई लॉन्च, कमाल के फीचर्स से है लोडेड, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल्स

Hyundai अपनी Venue N-Line आज भारत में लॉन्च हो चुकी है. यह कार ऑनगोइंग मॉडल की ही अपग्रेडेड वेरिएंट है. बता दें कंपनी ने इस कार की बुकिंग्स भी लेनी शुरू कर दी है. आप इस कार की बुकिंग ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकेंगे.

By Vyshnav Chandran | September 6, 2022 2:11 PM

Hyundai Venue N-Line: हुंडई भारत में आज (6 सितंबर) अपनी (वेन्यू एन लाइन) Venue N-Line को लॉन्च कर दिया है. यह कार ऑनगोइंग मॉडल्स के ऊपर लॉन्च की गयी है. बता दें फिलहाल भारत में कंपनी के पास i20 का ही N-Line मॉडल मौजूद है और इस कार के लॉन्च होने के बाद कंपनी के पास N-Line वेरिएंट में यह दूसरी गाड़ी बन गयी है. बता दें इस नयी कार की बुकिंग्स भी कंपनी ने शुरू कर दी है और अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसे 21,000 रुपये देकर बुक भी कर सकते हैं. आप इस कार की बुकिंग ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकेंगे.

Hyundai Venue N-Line Engine

हुंडई (Hyundai) ने अपनी इस गाड़ी के इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. अभी भी इस कार में 1.0 लीटर कप्पा टर्बो GDI पेट्रोल इंजन ही दिया जा रहा है. इस इंजन के पावर आउटपुट की बात करें इसका इंजन 118.35bhp की पावर और 172nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस नयी कार में कंपनी ने 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया है. Hyundai Venue के Sportz वेरिएंट में भी इसी ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है.

Also Read: HOP OXO और OXO-X इलेक्ट्रिक बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Hyundai Venue N-Line Design

(हुंडई वेन्यू एन लाइन) Hyundai Venue N-Line के डिजाइन पर नजर डालें तो यह ऑनगोइंग मॉडल्स से दिखने में काफी अलग है. इसके फ्रंट में डार्क क्रोम ग्रिल, स्पोर्टी टेलगेट स्पोइलर, बाहर की ओर रेड हाइलाइट्स, स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर, इस कार में आपको रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ही कई जगहों पर N-Line की बैजिंग भी देखने को मिल जाएगी.

Hyundai Venue N-Line Features

Hyundai ने अपनी नयी कार में कई तरह के आधुनिक और एडवांस फीचर्स दिए हैं. इस कार में अब आपको 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फर्स्ट इन क्लास डेशकैम, ड्यूल कैमरा सेटअप, रेड एम्बिएंट लाइट्स, लेदर सीट्स, N-Line स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील और स्पेशल लोगो के साथ गियर शिफ्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो अब इस कार में 20 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में अब आपको व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग्स, इलेक्ट्रिक स्टेबिल्टी कंट्रोल, 4 डिस्क ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड माउंट्स, ABS विद EBD, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, पार्किंग असिस्ट सेंसर और हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.

Hyundai Venue N-Line Price

Hyundai ने अपनी वेन्यू एन लाइन (Venue N-Line) को भारत में 12.16 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया है वहीं इस कार के टॉप मॉडल के लिए आपको 13.15 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. भारत में इस कार का मुकाबला Kia Sonet X-Line से होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version