हुंडई वरना, वेन्यू और ट्यूशॉन के बढ़ गए दाम, जानें आपकी जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ
हुंडई मोटर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी की ओर से ट्यूशॉन एसयूवी की कीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 42,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई गई है. इसके साथ ही, नए ट्यूशॉन के डीजल वेरिएंट की कीमत बढ़कर करीब 47,900 तक पहुंच जाएगी.
नई दिल्ली : अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो शोरूम्स में जाने से पहले उसकी कीमतों पर रिसर्च जरूर कर लीजिए. इसका कारण यह है कि दक्षिण कोरियाई का निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी कारों के वरना, वेन्य और ट्यूशॉन मॉडल की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई मोटर ने वेन्यू और ट्यूशॉन जैसी अपनी प्रमुख एसयूवी के साथ-साथ अपनी कॉम्पैक्ट सेडान वरना की कीमतें भी बढ़ा दी हैं. तीनों मॉडल पिछले एक साल में लॉन्च किए गए हैं. कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के बाद इन मॉडल्स की कीमत 48,000 रुपये तक बढ़ गई है. नई पीढ़ी की हुंडई वरना कोरियाई कार निर्माताओं की ओर से इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया अपडेटेड मॉडल है, जबकि नई ट्यूशॉन और वेन्यू एसयूवी 2022 में लॉन्च की गई थी.
हुंडई के किस मॉडल पर कितने बढ़े दाम
हुंडई मोटर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी की ओर से ट्यूशॉन एसयूवी की कीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 42,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई गई है. इसके साथ ही, नए ट्यूशॉन के डीजल वेरिएंट की कीमत बढ़कर करीब 47,900 तक पहुंच जाएगी. हुंडई मोटर ने पिछले साल अगस्त में ट्यूशॉन को 27.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.
एंट्री-लेवल Nu 2.0 पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक प्लैटिनम एटी वेरिएंट के लिए शुरुआती कीमत अब संशोधित होकर 29.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. सिग्नेचर एटी एडब्ल्यूडी वैरिएंट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध टॉप-स्पेक ट्यूशॉन है. इसे भारत में 34.39 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब इसकी बढ़ी हुई कीमत 35.94 लाख (एक्स-शोरूम) होगी. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि लॉन्च के बाद से एसयूवी की कीमतों में अधिक बढ़ोतरी हुई है.
वरना सेडान की नई कीमत 10.96 लाख रुपये
हुंडई वरना सेडान को इस साल मार्च में भारत में 10.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब कंपनी की ओर से इसकी कीमत में भी मामूली बढ़ोतरी की गई है. 1.5 लीटर इंजन वाले एंट्री-लेवल EX मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत अब 10.96 लाख रुपये हो गई है. कंपनी की ओर से इसकी कीमत में करीब 6,000 से अधिक की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी मॉडल के ईएक्स वेरिएंट पर भी लागू की गई है. हालांकि, डीसीटी और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ टॉप-एंड एसएक्स(ओ) वैरिएंट की कीमत अब भी 17.37 लाख पर बनी हुई है.
हुंडई वेन्यू की कीमत बढ़कर 7.77 लाख रुपये
हुंडई वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत के कार बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन जैसी अन्य कारों को टक्कर देती है. इसे पिछले साल जून में 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. एसयूवी के एंट्री-लेवल ई वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये से थोड़ी अधिक की बढ़ोतरी की गई है. इस वैरिएंट को 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. अब इसकी कीमत अब 7.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में हो जाएगी.
Also Read: Car Comparison : हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया या फिर फॉक्सवैगन वर्टस, आपके लिए कौन सी है बेस्ट? जानें
हुंडई वरना का लेटेस्ट अपडेट
वेरिएंट: यह सबकॉम्पेक्ट सेडान चार वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है.
कलर: 2023 हुंडई वरना सात मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस: टाइटन ग्रे, टेल्यूरियन ब्राउन, टाइफून सिल्वर, फियरी रेड, एटलास व्हाइट, एबिस ब्लैक, स्टेर्री नाइट, ब्लैक रूफ के साथ एटलास व्हाइट शेड और ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड शेड में आती है.
इंजन और ट्रांसमिशन: नई जनरेशन वरना में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है. इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं.
फीचर: इस सबकॉम्पेक्ट सेडान कार में ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दिया गया है. इसके अलावा इसमें 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट और एसी के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल पेन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
सेफ्टी: पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑल डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए हैं. नई वरना में एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर भी दिया गया है जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन-कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कंपेरिजन: नई वरना कार का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्ट्स से है.