डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का असर भारतीय कार बाजार पर! महंगी हो सकती हैं Lexus की कारें
लागत मूल्य बढ़ रहा है और मुद्रा विनिमय दरों के कारण भी दबाव बना हुआ है.” रुपया 17 अक्टूबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.25 के भाव पर बंद हुआ था. लेक्सस अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है.
लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी लेक्सस लागत बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आ रही गिरावट को देखते हुए अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है.
लेक्सस भारत में छह मॉडलों की बिक्री करती हैलेक्सस भारत में छह मॉडलों की बिक्री करती है जिनकी कीमत 62 लाख रुपये से तीन करोड़ रुपये तक है.
जापानी वाहन विनिर्माता टोयोटा की लग्जरी कार इकाई लेक्सस ने भारतीय बाजार में अपने सातवें मॉडल लेक्सस एलएम के लिए ऑर्डर लेने भी शुरू कर दिए हैं.
रुपये का कमजोर होना बना वजहलेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, “लागत मूल्य बढ़ रहा है और मुद्रा विनिमय दरों के कारण भी दबाव बना हुआ है.” रुपया 17 अक्टूबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.25 के भाव पर बंद हुआ था.
एलएम मॉडल की 150 इकाइयों की बुकिंगउन्होंने कहा कि कंपनी इस महीने के अंत में मूल्य वृद्धि की मात्रा के बारे में चर्चा शुरू करेगी और यह वृद्धि नवंबर महीने से लागू की जाएगी. मौजूदा त्योहारी सीजन पर सोनी ने कहा कि मांग मजबूत बनी हुई है और एलएम मॉडल की 150 इकाइयों की बुकिंग हो चकी हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक एलएम मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
Also Read: Brezza, Venue और Nexon की उड़ी नींद, 6.50 लाख की इस खूबसूरत SUV ने सबको परेशानी में डाला!