डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का असर भारतीय कार बाजार पर! महंगी हो सकती हैं Lexus की कारें

लागत मूल्य बढ़ रहा है और मुद्रा विनिमय दरों के कारण भी दबाव बना हुआ है.” रुपया 17 अक्टूबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.25 के भाव पर बंद हुआ था. लेक्सस अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है.

By Abhishek Anand | October 18, 2023 9:11 PM
अगले महीने से महंगी हो सकती हैं Lexus की कारें 
undefined
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का असर भारतीय कार बाजार पर! महंगी हो सकती हैं lexus की कारें 6

लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी लेक्सस लागत बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आ रही गिरावट को देखते हुए अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है.

लेक्सस भारत में छह मॉडलों की बिक्री करती है
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का असर भारतीय कार बाजार पर! महंगी हो सकती हैं lexus की कारें 7

लेक्सस भारत में छह मॉडलों की बिक्री करती है जिनकी कीमत 62 लाख रुपये से तीन करोड़ रुपये तक है.

Lexus LM की बुकिंग शुरू 
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का असर भारतीय कार बाजार पर! महंगी हो सकती हैं lexus की कारें 8

जापानी वाहन विनिर्माता टोयोटा की लग्जरी कार इकाई लेक्सस ने भारतीय बाजार में अपने सातवें मॉडल लेक्सस एलएम के लिए ऑर्डर लेने भी शुरू कर दिए हैं.

रुपये का कमजोर होना बना वजह 
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का असर भारतीय कार बाजार पर! महंगी हो सकती हैं lexus की कारें 9

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, “लागत मूल्य बढ़ रहा है और मुद्रा विनिमय दरों के कारण भी दबाव बना हुआ है.” रुपया 17 अक्टूबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.25 के भाव पर बंद हुआ था.

एलएम मॉडल की 150 इकाइयों की बुकिंग
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का असर भारतीय कार बाजार पर! महंगी हो सकती हैं lexus की कारें 10

उन्होंने कहा कि कंपनी इस महीने के अंत में मूल्य वृद्धि की मात्रा के बारे में चर्चा शुरू करेगी और यह वृद्धि नवंबर महीने से लागू की जाएगी. मौजूदा त्योहारी सीजन पर सोनी ने कहा कि मांग मजबूत बनी हुई है और एलएम मॉडल की 150 इकाइयों की बुकिंग हो चकी हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक एलएम मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

Also Read: Brezza, Venue और Nexon की उड़ी नींद, 6.50 लाख की इस खूबसूरत SUV ने सबको परेशानी में डाला!

Next Article

Exit mobile version