India vs Pakistan Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आज भारत और पाकिस्तान के बीच (Asia Cup 2023 Ind Vs Pak Match Today) खेला जा रहा है . क्रिकेट के फैन्स इस महामुकाबले का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. वनडे फॉर्मैट (Ind Vs Pak One Day Match) में खेले जा रहे एशिया कप के इस मुकाबले में यह अवसर चार साल बाद आया है, जब भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Match) की टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दोनों टीमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप (Ind Vs Pak Last Match Played) में एक-दूसरे से भिड़ी थीं. जाहिर सी बात है कि जब इतने लंबे अंतराल के बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा, तो ऐसे में बेटिंग मार्केट (Ind Vs Pak Match Satta Bazaar) में इसकी चर्चा भी सबसे ज्यादा होनी लाजिमी है.
एशिया कप में आज खेले जानेवाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार न सिर्फ हिंदुस्तान और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को है. इसके साथ ही, भारत और पाकिस्तान के मैच पर हमेशा की तरह बेटिंग मार्केट काफी गर्म हो गया है. सामने आयी रिपोर्ट्स की अगर माने तो, भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा यह मैच कौन जीतेगा, इसे लेकर करोड़ों रुपये के बेट या बेटिंग लगाए जा चुके है. यही नहीं, बेटिंग मार्केट के रेट्स भी सामने आ गए हैं. हालांकि, अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों टीमों का रेट कुछ कम और ज्यादा होते हुए भी दिखाई दे रहा है. हम आपको बता दें कि भारत में किसी भी तरह की बेटिंग अवैध है और बेटिंग करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी सजा का भी प्रावधान है.
एशिया कप टूर्नामेंट शुरू होने के साथ ही सटोरिये एक्टिव हो गए हैं. आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर करोड़ों रुपये का बेट लगाया जाएगा. भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर सटोरिये बाजार में सक्रिय हैं. जानकारों की मानें, तो बेटिंग में प्रयुक्त होने वाले मोबाइलों के लिए दर्जनों नयी सिम जारी की गई हैं. एशिया कप के लिए होने वाले भारत और पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच के लिए दुबई में भाव खुला है. एक रिटायर्ड पुलिस अफसर के मुताबिक, सट्टेबाजों के कारोबार से संबंधित अलग टेलीफोन लाइन होती हैं. इस पर मैच की पल-पल की जानकारी उन्हें टीवी से लगभग 10 सेकेंड पहले पता चल जाती है. इसी आधार पर बड़े सट्टेबाज कमाई करते हैं. दिल्ली एनसीआर के अलावा छोटे शहरों में भी क्रिकेट मैच पर बेट लगाया गया है. यही वजह है कि आईपीएल मैच हो, वन-डे सीरीज या फिर टी-20 क्रिकेट लीग, सभी में सटोरियों की बल्ले-बल्ले रहती है.
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 10 सितंबर, रविवार को आर प्रेमादास स्टेडियम कोलोंबो में खेला जा रहा है. भारतीय समयानुसार, इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 03:00 से हो गयी है. जबकि टॉस 02:30 बजे हो चुका था. आप अगर चाहें तो भारत-पाकिस्तान मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिये लाइव देख सकते हैं. केवल यहीं नहीं दोनों ही टीमों के बी आज खेले जा रहे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी, जहां आप मोबाइल के जरिये मुकाबले को फ्री में लाइव देख पाएंगे.
एशिया कप के लिए भारत के स्क्वाड में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, और मोहम्मद शमी शामिल हैं.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में फखर जमान इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील और उसामा मीर शामिल हैं.