6G की दुनिया में कदम रखेगा भारत, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, आसान प्वाइंट्स में समझें पूरी बात
6G Vision Documents: पिछले साल भारत में 5G टेक्नोलॉजी को पेश किया गया. लॉन्च होने के कुछ ही समय के अंदर 5G कई शहरों में में पहुंच चुका है. बता दें भारत अब 6G को लाने की तैयारी में लगा हुआ है और इसी सिलिसिले में पीएम मोदी ने दुनिया के सामने भारत 6G विजन डॉक्युमेंट्स को पेश कर दिया है.
6G Vision Document : पीएम मोदी विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने देश में नए इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन भी किया है. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि- 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ दुनिया में सबसे अधिक संपर्क सुविधा वाला डेमोक्रेसी भारत है. मुद्दे पर आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि- जनधन, आधार और मोबाइल के संयुक्त ताकत दुनिया के लिए एक केस स्टडी है. आज भारत में डिजिटल टेक्नोलॉजी युनिवर्सल है और उस तक हर किसी की पहुंच है. 6G विजन डॉक्यूमेंट को पेश करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- ये डिकेड भारत का टेक-एड है. भारत का टेलीकॉम और डिजिटल मॉडल स्मूथ, सिक्योर, ट्रांसपैरेंट, ट्रस्टेड और टेस्टेड है. चलिए 6G विजन डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
6G विजन डॉक्यूमेंट किसने किया तैयार
अगर आप 6G विजन डॉक्यूमेंट के बारे में जानने के बारे में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें इसे टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप ने तैयार किया है. नवंबर 2021 में इस ग्रुप की शुरुआत हुई थी. जानकारी के लिए बता दें इस ग्रुप में कई मिनिस्ट्री, डिपार्टमेंट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीटूशन, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर और एकेडेमिक्स के लोग शामिल हैं. मुख्य तौर पर इस ग्रुप का काम भारत में 6G रोडमैप तैयार करना है.
Also Read: OnePlus का बेस्ट 5G स्मार्टफोन हुआ इतना सस्ता, आउट ऑफ स्टॉक होने से पहले लपक लें यह डील
सरकार का इसके बारे में क्या है कहना
6G विजन डॉक्यूमेंट पर बात करते हुए सरकार ने बताया कि इसका काम भारत में 6G विजन डॉक्यूमेंट और 6G टेस्ट बेड देश को इनोवेशन इनेबल करना है. यह देश में कैपेसिटी बिल्ड करने और तेजी से नई टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करने में मददगार साबित होगा.
टेस्ट बेड को भी किया लॉन्च
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने केवल 6G विजन डॉक्यूमेंट को ही नहीं बल्कि, इसके साथ ही टेस्ट बेड को भी लॉन्च किया है. यह टेस्ट बेड इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स और दूसरे प्लेटफॉर्म्स में डेवलप हो रही टेक्नोलॉजी के लिए मददगार साबित होगा.