India vs Dubai Car: भारतीयों द्वारा खरीदी गयी सबसे महंगी कार्स और दुबई में उनकी कीमत, यहां देखें डिटेल से

आज हम आपको भारतीयों द्वारा खरीदी गयी सबसे महंगी कार्स के बारे में बताने वाले हैं. इसके साथ ही आज हम आपको इन्ही गाड़ियों की कीमत दुबई में कितनी है उसके बारे में भी बताने वाली है. उदहारण के लिए बता दें Toyota Fortuner की कीमत भारत में 32.5 लाख रुपये है जबकि, दुबई में इसकी कीमत 27 लाख रुपये रखी गयी है.

By Vyshnav Chandran | November 14, 2022 11:42 AM
undefined
India vs dubai car: भारतीयों द्वारा खरीदी गयी सबसे महंगी कार्स और दुबई में उनकी कीमत, यहां देखें डिटेल से 7

Car Price in India VS Dubai: इस स्टोरी में हम आपको भारतीयों द्वारा खरीदे गए उन सभी कार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत भारत में तो काफी ज्यादा है लेकिन, दुबई में इन्हीं कार्स के लिए आपको काफी कम पैसे चुकाने पड़ते हैं. इन महंगी गाड़ियों की सूची में McLarenGT, Rolls Royce, Range Rover, Mercedes और Bentley की कार्स मौजूद है.

India vs dubai car: भारतीयों द्वारा खरीदी गयी सबसे महंगी कार्स और दुबई में उनकी कीमत, यहां देखें डिटेल से 8

2023 Land Rover Range Rover: Nimrat Kaur इस कार को खरीदने वाली पहली भारतीय बनी. यह कार दिखने में अपने पुराने मॉडल्स से काफी अलग है. इसमें आपको LED लाइट्स और LED DRLs भी देखने को मिल जाते हैं. अब बात करें इसकी कीमत की तो भारत में इसके लिए 1.64 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे जबकि, दुबई में इस कार की कीमत 1.12 करोड़ रुपये रखी गयी है.

India vs dubai car: भारतीयों द्वारा खरीदी गयी सबसे महंगी कार्स और दुबई में उनकी कीमत, यहां देखें डिटेल से 9

Rolls Royce Cullinan: रोल्स रॉय की इस कार को Ambani परिवार, Ajay Devgn और Bhushan Kumar में खरीदा है. कंपनी की यह SUV Rolls Royce Ghost और Phanton VIII के बीच लॉन्च की गयी है. भारत में इस कार की कीमत 7.2 करोड़ रुपये हैं जबकि, दुबई में इस SUV के लिए आपको 2.8 करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे.

India vs dubai car: भारतीयों द्वारा खरीदी गयी सबसे महंगी कार्स और दुबई में उनकी कीमत, यहां देखें डिटेल से 10

McLaren GT: Bhushan Kumar ने कुछ ही दिनों पहले Kartik Aaryan को यह स्पोर्ट्स कार तोहफे में दी है. यह कार भारतपहुंचने वाली पहली McLaren GT स्पोर्ट्स कार है. जानकारी के लिए बता दें यह एक कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट है और भारत में इस कार पर 110 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाता है. इस कार की कीमत भारत में 3.72 करोड़ रुपये हैं जबकि, दुबई में इसकी कीमत 1.94 करोड़ रुपये रखी गयी है.

India vs dubai car: भारतीयों द्वारा खरीदी गयी सबसे महंगी कार्स और दुबई में उनकी कीमत, यहां देखें डिटेल से 11

Bentley Bentayga W12: बेंटले की यह कार अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध नहीं है. इस कार को पहली बार Ambani परिवार ने खरीदा था. इस कार का इंजन काफी पावरफुल है और इसके पावर आउटपुट की अगर बात करें तो 600bhp की पावर और 900nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार की कीमत भारत में 4.12 करोड़ रुपये हैं. जबकि दुबई में यह कार आपको 2.32 करोड़ रुपये में ही मिल जाएगी.

India vs dubai car: भारतीयों द्वारा खरीदी गयी सबसे महंगी कार्स और दुबई में उनकी कीमत, यहां देखें डिटेल से 12

Mercedes-AMG G63: Mercedes की यह पावरफुल SUV भारत में काफी पसंद की जाती है. इस कार को Haardik Pandya और Jimmy Shergil ने खरीदा है. यह एक हाई परफॉरमेंस SUV है और इसका इंजन 585bhp की पावर और 850nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार की कीमत भारत में 2.7 करोड़ रुपये है जबकि दुबई में इसकी कीमत 1.7 करोड़ रुपये रखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version