India vs England 3rd T20 Live Streaming: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (India vs England T20 Series) का तीसरा मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 में एक बड़ा बदलाव यह देखने को मिलेगा कि मैदान की दर्शक दीर्घा में फैंस मौजूद नहीं होंगे. सोमवार को गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) ने बीसीसीआई से बातचीत करने के बाद ऐलान किया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बाकी बचे तीन टी20 मैचों में दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं मिलेगी. इन मैचों के लिए जिन लोगों ने टिकट खरीद रखे थे, उन्हें पैसे वापस कर दिये जाएंगे.
टीम इंग्लैंड की कप्तानी की बागडोर इयाॅन मॉर्गन (Eoin Morgan) के हाथों में है, जबकि टीम इंडिया की अगुआई विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं. आइए जानें आप आज कब और कहां इस मैच का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं.
Also Read: How To Boost Smartphone Speed : स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए तुरंत बदल दें यह Setting
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 16 मार्च (मंगलवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले का टॉस शाम 6.30 बजे होगा. मैच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं. वहीं आप Hotstar App और JIO TV के जरिये अपने मोबाइल पर भी मैच को लाइव देख सकते हैं. इस मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड prabhatkhabar.com पर देख सकते हैं.
Also Read: How To: स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं? काम आएंगे ये खास Tips
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, ईशान किशन.
टीम इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर.
Also Read: How To Apply Passport Online: 10 दिन में घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस