14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेस्टिव सीजन के आगाज के साथ ही गाड़ियों की बंपर डिमांड, सितंबर में बिक्री 20 फीसदी बढ़ी

फाडा की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर 2023 के महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 13,12,101 इकाई हो गई, जो सितंबर, 2022 में 10,78,286 इकाई थी. वहीं वाणिज्यिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन पांच फीसदी बढ़कर 80,804 इकाई हो गया.

नई दिल्ली : भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ वाहनों की बिक्री में जोरदार उछाल आ गया है. सितंबर 2023 के दौरान पूरे देश में गाड़ियों की बिक्री में करीब 20 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने सोमवार को बताया कि कुल मिलाकर सितंबर में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 18,82,071 इकाई पर पहुंच गया. सितंबर, 2022 में यह 15,63,735 इकाई रहा था. सबसे बड़ी बात यह है कि सितंबर महीने के दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री में सर्वाधिक करीब 49 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि दोपहिया वाहनों की वाहनों की खुदरा बिक्री करीब 22 फीसदी रही. सितंबर 2023 के दौरान देखा यह भी गया है कि कृषि प्रधान देश भारत में ट्रैक्टरों की बिक्री में खासी गिरावट दर्ज की गई है. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि इस दौरान खरीफ फसलों की रोपाई और बुआई का काम प्राय: समाप्त हो चुका था.

तिपहिया वाहनों की बिक्री में 49 फीसदी तक वृद्धि

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद पता चलता है कि सितंबर में गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी व्यापक रही है. दोपहिया वाहनों की बिक्री में जहां 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 49 फीसदी की वृद्धि हुई है. यात्री वाहनों की बिक्री में 19 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में पांच फीसदी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि हालांकि, पिछले महीने ट्रैक्टर बिक्री में जरूर 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

दोपहिया वाहनों की बिक्री 22 फीसदी बढ़ी

फाडा की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर 2023 के महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 13,12,101 इकाई हो गई, जो सितंबर, 2022 में 10,78,286 इकाई थी. वहीं वाणिज्यिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन पांच फीसदी बढ़कर 80,804 इकाई हो गया. तिपहिया वाहनों की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 1,02,426 इकाई हो गई, जबकि सितंबर 2022 में यह 68,937 इकाई थी. ट्रैक्टर की बिक्री घटकर 54,492 इकाई रह गई, जो सितंबर, 2022 में 60,321 इकाई रही थी.

Also Read: फेस्टिव सीजन में रॉयल एनफील्ड का बड़ा धमाका! हिमालयन 452 से उठाया पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च

गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में 19 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज

फाडा की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपलब्धता में सुधार के साथ पिछले महीने गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सालाना आधार पर 19 फीसदी से अधिक बढ़कर 3,32,248 इकाई हो गया, जबकि सितंबर, 2022 में यह 2,79,137 इकाई था. फाडा के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया ने कहा कि नए उत्पादों की पेशकश की वजह से भी पिछले महीने वाहनों का उठाव बढ़ा है.

Also Read: Auto Sales: वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड 26 प्रतिशत बढ़ी, 30 दिनों में भारत में बिके 23 लाख से ज्यादा वाहन

42 दिन के फेस्टिव सीजन में और बढ़ेगी बिक्री

मनीष सिंघानिया ने कहा कि पितृपक्ष 14 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है. इसके बाद नवरात्र शुरू होंगे. कुल 42 दिन के फेस्टिव सीजन में हम बिक्री को लेकर आशान्वित हैं. हमें उम्मीद है कि यह फेस्टिव सीजन वाहन खुदरा क्षेत्र के लिए शानदार रहेगा. फाडा ने पिछले महीने देशभर के 1,440 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में से 1,352 से गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जुटाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें