नई दिल्ली : भारत में आज मंगलवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (एनसीएपी) को लॉन्च करेंगे. सरकार की ओर से यह कार्यक्रम ऐसे समय में पेश किया जा रहा है, जब देश-दुनिया में कुछ दशकों से कार बाजार में काफी पावरफुल मॉडल्स लॉन्च किए जा रहे हैं और ये कारें आदमी के सफर को तकनीक से लैस होकर काफी आरामदायक बना रही हैं. लेकिन, इसमें सबसे अहम सेफ्टी फीचर्स हैं, जो कार सवारों की जिंदगी से जुड़े होते हैं. आज की डेट में कोई व्यक्ति अगर शोरूम में कार खरीदने जाता है, तो वह उसकी कीमत के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानकारी जरूर हासिल करना चाहता है. कारों की सुरक्षा की जांच के लिए दुनिया भर में ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल एनसीएपी) काफी प्रचलित है, जिसके तहत कारों का क्रैश टेस्ट करके सेफ्टी रेटिंग दी जाती है. चिंताजनक बात यह है कि ग्लोबल एनसीएपी में भारत की कई ऐसी कारें हैं, जिनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. एचटी ऑटो की एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ग्लोबल एनसीएपी में खराब प्रदर्शन करने वाली कारों में मारुति-सुजुकी और हुंडई मोटर्स इंडिया की कई कारें शामिल हैं. आइए जानते हैं इन कारों की सेफ्टी रेटिंग के बारे में…
मारुति सुजुकी वैगनआर
एचटी ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में कमजोर प्रदर्शन करने वाली कारों में मारुति सुजुकी वैगनआर शामिल है, जो अपनी व्यावहारिकता, अफोर्डिबिलिटी और सिग्नेचर टॉलबॉय डिजाइन के कारण ऑटोमेकर की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. हालांकि, सेफ्टी की बात करें, तो इस हैचबैक ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में केवल एक स्टार हासिल किया है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 ऑल्टो लाइनअप में एकमात्र मौजूदा मॉडल है, जो पहली मारुति सुजुकी कार, मारुति 800 की विरासत को धारण करती है. यह एंट्री-लेवल हैचबैक ऑटोमेकर के लिए बेस्टसेलर और वॉल्यूम मंथन में से एक है, लेकिन सेफ्टी की बात करें तो, यह ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इसे केवल दो स्टार मिले हैं.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की बेस्टसेलर कारों में से एक है. साथ ही, यह भारत में सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक है. स्विफ्ट को 2021 में अपडेट किया गया था और मारुति सुजुकी ने दावा किया था कि यह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ आती है और विभिन्न सेफ्टी फीचर्स से लैस है. हालांकि, कार ने क्रैश टेस्ट में 7.08 और 16.23 अंक हासिल किए हैं.
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
हुंडई भारत में दूसरा सबसे बड़ा कार ब्रांड है और देश में कुछ सबसे बड़े पैमाने पर लोकप्रिय मॉडल बेचती है. अपमार्केट हैचबैक ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए उसे 7.05 और 15 अंकों के साथ केवल टू स्टार स्कोर दिया गया है. इसके अतिरिक्त, इसकी बॉडीशेल अखंडता को अस्थिर बताया गया था.
हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा को भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक माना जाता है. इस स्टाइलिश एसयूवी का 2022 में ग्लोबल एनसीएपी द्वारा परीक्षण किया गया था और इसे केवल थ्री-स्टार रेटिंग मिली थी. बॉडीशेल इंटीग्रिटी अस्थिर होने के कारण हुंडई क्रेटा को 28.29 अंक प्राप्त हुए.
किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस मूल रूप से हुंडई क्रेटा का रिबैज्ड मॉडल है. यह एसयूवी हुंडई क्रेटा के समान प्लेटफॉर्म और कई प्रमुख कंपोनेंट को साझा करती है. अपने हुंडई-बैज वाले मॉडल्स की तरह सेल्टोस को सेफ्टी में 8.03 अंकों के साथ तीन सितारा रेटिंग हासिल हुई है. एसयूवी ने चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 15 अंकों के साथ थ्री स्टार बनाए.
Also Read: नई कारों की अब क्रैश रिपोर्ट के आधार पर तय होगी सेफ्टी रेटिंग, भारत एनसीएपी की 22 अगस्त को लॉन्चिंग
रेनॉल्ट क्विड
रेनॉल्ट क्विड एक छोटी लेकिन लोकप्रिय हैचबैक है. यह फ्रांसीसी वाहन निर्माता द्वारा भारत में अब तक लॉन्च की गई सबसे सफल कारों में से एक है. हैचबैक को वयस्क और बाल सेफ्टी के लिए केवल वन-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल हुई है.