22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Chrome के अपडेट को लेकर CERT-IN ने दी बड़ी चेतावनी, पढ़ें जरूरी खबर

Google Chrome Update, CERT-IN warning: इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम CERT-IN ने भारत में इंटरनेट यूजर्स को Google Chrome ब्राउजर को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है. Google ने अपना सबसे बड़ा क्रोम ब्राउजर अपडेट क्रोम 87 जारी किया है. इस अपडेट को सुरक्षा खामियों को दूर रखने के लिए पेश किया गया है. CERT-IN ने सभी इंटरनेट यूजर्स को Google Chrome का नया रिलीज वर्जन 87.0.4280.88 को यूज करने की एडवाइजरी जारी की है.

Google Chrome Update, CERT-IN warning: इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम CERT-IN ने भारत में इंटरनेट यूजर्स को Google Chrome ब्राउजर को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है. Google ने अपना सबसे बड़ा क्रोम ब्राउजर अपडेट क्रोम 87 जारी किया है. इस अपडेट को सुरक्षा खामियों को दूर रखने के लिए पेश किया गया है. CERT-IN ने सभी इंटरनेट यूजर्स को Google Chrome का नया रिलीज वर्जन 87.0.4280.88 को यूज करने की एडवाइजरी जारी की है.

Chrome 87 को परफॉर्मेंस और सुरक्षा के मामले में Google द्वारा जारी सबसे बड़े अपडेट में से एक माना जा रहा है. Google के नये अपडेट का आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ और इंटरनेट ब्राउजिंग एक्पसपीरिएंस पर भारी असर पड़ेगा. नया Chrome वर्जन Android, iOS, Mac, Windows, Linux और Chrome OS सहित सभी प्लेटफार्म्स के लिए उपलब्ध है.

Google ने ऐसा दावा किया है कि नया Chrome 87 अपडेट क्रोम की परफॉर्मेंस का सबसे बेहतर अपडेट है. नये क्रोम अपडेट के साथ नये पेज और लिंक 25% की तेजी से खुलेंगे. Google का दावा है कि Chrome 87 के जरिये अब पहले की तुलना में रैम का यूज भी कम होगा. Chrome 87 से आपके फोन की बैटरी भी बचेगी.

CERT-IN ने अपनी एडवाइजरी में यह बताया है कि Google Chrome में अभी तक कई ऐसी खामियां थीं, जिसके कारण साइबर फ्रॉड करनेवाले आपकी जरूरी जानकरी निकाल लेते थे. इसके साथ ही, CERT-IN ने यह भी बताया कि Chrome को अपडेट नहीं करने से हैकर्स को यूजर्स की निजी जानकारी तक पहुंचने में आसानी होगी.

Also Read: Google Chrome Update के नाम पर आपका बैंक अकाउंट खाली कर देंगे हैकर्स, आप ऐसे रहें ALERT

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें