73 साल की ‘लाल परी’, 75 साल के पिता और इंग्लैंड टूर पर अहमदाबाद का यह परिवार, पढ़ें रिपोर्ट
परिवार का मुखिया 73 साल पुरानी 'लाल परी' (एमजी विंटेज कार), 75 साल के पिता, 21 साल की बेटी और करीबी दोस्तों के साथ इंग्लैंड के टूर पर निकल गए. लंदन उसी ग्रेट ब्रिटेन या इंग्लैंड की राजधानी है. अहमदाबाद के कारोबारी 15 अगस्त 2023 को लंदन के खास टूर पर निकले हैं.
नई दिल्ली : किसी खास मौके पर कुछ नया करने की तमन्ना प्राय: हर व्यक्ति की होती है. इस साल 15 अगस्त के मौके पर अहमदाबाद के एक कारोबारी परिवार ने भी कुछ अलग करने की ठानी. परिवार का मुखिया 73 साल पुरानी ‘लाल परी’ (एमजी विंटेज कार), 75 साल के पिता, 21 साल की बेटी और करीबी दोस्तों के साथ इंग्लैंड की राजधानी लंदन के टूर पर निकल गए. लंदन उसी ग्रेट ब्रिटेन या इंग्लैंड की राजधानी है, जिसके लोग कारोबार करने के बहाने समुद्री मार्ग से भारत आए और करीब 200 सालों तक शासन किया. अहमदाबाद के इस कारोबारी परिवार के मुखिया का नाम दमन ठाकोर है, जिनकी उम्र 50 साल है.
1950 में एमजी कारखाने में बनी थी लाल परी
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद के कारोबारी 15 अगस्त 2023 को लंदन के खास टूर पर निकले हैं. करीब दुनिया के 16 देशों को पार करते हुए लगभग 12,000 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद दमन ठाकोर दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एबिंगडन में एमजी कारखाने तक पहुंचेंगे. वे इस यात्रा को 73 साल पुरानी अपनी विंटेज कार से पूरी करेंगे. उनके इस रोड टूर का अंतिम पड़ाव एबिंगडन होने के पीछे कारण यह है कि यहां पर स्थापित एमजी के कारखाने में 1950 में बनी थी. एबिंगडन के एमजी कारखाने में बनी इस कार का नाम उन्होंने ‘लाल परी’ रखा है और इसका रंगल लाल है.
तीन पीढ़ियों को लेकर रोड टूर पर निकले दमन ठाकोर
बताया जा रहा है कि ‘लाल परी’ के नाम से मशहूर लाल रंग की एमजी विंटेज कार कई साल और कई पीढ़ियों के बाद भी इस परिवार के पास है. यह कार पिछले हफ्ते सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से इंग्लैंड की टूर के लिए रवाना हुई. 15 अगस्त के मौके पर मुंबइ्र से रवाना होने के वक्त मीडिया से बातचीत करते हुए दमन ठाकोर ने कहा कि पूरा जीवन भारत में गुजारने वाली 73 साल पुरानी इंग्लैंड में बनी कार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परिवार की तीन पीढ़ियों को लेकर भारत से अपनी जन्मस्थली की यात्रा पर निकली है.
12,000 किलोमीटर का सफर कर पहुंचेंगे इंग्लैंड
उन्होंने बताया कि ‘लाल परी’ अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ऐसी स्थिति में उनकी इस यात्रा की कोई निश्चित समयसीमा नहीं है. दमन ठाकोर ने अहमदाबाद से यात्रा की शुरुआत की, जिसके बाद वे मुंबई पहुंचे. वहां से वह दुबई, ईरान, अजरबैजान, तुर्की, स्विट्जरलैंड, जर्मनी समेत करीब 16 देशों की यात्रा करते हुए 12,000 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एक स्टर्लिंग सिल्वर मोनोग्राम विशेष रूप से लाल परी के हुड पर लगाया गया है. यात्रा पूरी होने पर इसे भारत के लोगों की ओर से इंग्लैंड के लोगों को बतौर उपहारस्वरूप दिया जाएगा.
Also Read: रांची की सड़कों पर विंटेज कार ड्राइव करते नजर आए MS Dhoni, देखें VIRAL VIDEO
माता-पिता ने रोड टूर के लिए दमन ठाकोर का हौसला बढ़ाया
आपको बता दें कि दमन ठाकारे भारी विनिर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी अमीन इक्विपमेंट के प्रबंधन साझेदार हैं. उन्होंने कहा कि यह रोड टूर अपने माता-पिता को समर्पित कर रहे हैं, जिन्होंने दिवाली की छुट्टियों के दौरान कार से दूर का सफर तय करने के लिए उनके शौक को बढ़ावा दिया.