Facebook Bug Bounty Program: फेसबुक ने एक भारतीय हैकर को 22 लाख रुपये का ईनाम दिया है. इस भारतीय हैकर का नाम मयूर है, जिसने फेसबुक के प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम में बड़ी खामी का पता लगाया है. इसकी वजह से कोई भी इंस्टाग्राम पर किसी के प्राइवेट अकाउंट में ताक-झांक कर सकता था. मयूर महाराष्ट्र के रहनेवाले मयूर कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं.
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट तब ही देख सकते हैं दोनों अकाउंट्स एक दूसरे को फॉलो कर रहे होते हैं. लेकिन इंस्टाग्राम में बग की वजह से किसी भी प्राइवेट अकाउंट को देखा जा सकता था. इसके बारे में मयूर ने फेसबुक को जानकारी दी और फेसबुक ने यह माना कि इंस्टाग्राम के प्लैटफॉर्म पर यह खामी मौजूद थी.
‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम की खामी बताकर फेसबुक से इनाम जीतनेवाले मयूर की यह पहली बाउंटी है. अब इंस्टाग्राम से इस खामी को ठीक कर लिया गया है और मयूर को फेसबुक की तरफ से ईमेल के जरिये इनाम के बारे में बताया गया है. इससे पहले मयूर ने सरकार की साइट्स में खामियां बतायी थीं, लेकिन सरकार इसका ईनाम नहीं देती है.
Also Read: Facebook और Telegram पर लगी करोड़ों की पेनाल्टी, महीनेभर में दूसरी बार हुआ ऐसा, जानें कहां का है मामलाबता दें कि भारतीय एथिकल हैकर्स इन दिनों फेसबुक से बाऊंटी कमाने में टॉप पर हैं. भारतीय अपनी हैकिंग स्किल्स के चलते इन दिनों करोड़ों कमा रहे हैं. असल में फेसबुक और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां अपनी साइट्स को पूरी तरह से सेक्योर बनाने के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम्स चलाती हैं. इस बग बाउंटी के तहत हैकर्स बग का पता लगाते हैं और इसके बारे में कंपनी को रिपोर्ट करते हैं, जिसके बाद कंपनी इस खामी को दूर करती है.
Also Read: Facebook Fake ID, Fake Profile के झांसे में आकर ठगे जा रहे आम और खास लोग, आप ऐसे रहें ALERT