Loading election data...

भारतीय प्रोफेशनल्स वर्कप्लेस पर कर रहे AI स्किल्स का इस्तेमाल, पढ़ें पूरी खबर

LinkedIn की रिपोर्ट के मुताबकि तीन में से दो भारतीयों का कहना है कि वे 2023 में कम से कम एक डिजिटल कौशल सीखेंगे. एआई और मशीन लर्निंग उन शीर्ष कौशलों में से हैं जिन्हें वे सीखना चाहते हैं.

By Agency | August 24, 2023 1:58 PM

कामकाज की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की बढ़ती प्रमुखता के बीच भारतीय प्रोफेशनल एआई कौशल को अपना रहे हैं. 2016 के बाद से ऐसे कुशल कर्मियों की संख्या 14 गुना बढ़ी है. लिंक्डइन (LinkedIn) ने आज पेश किये गए एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी. लिंक्डइन की पहली वैश्विक फ्यूचर ऑफ वर्क: स्टेट ऑफ वर्क एट एआई’ रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2016 की तुलना में जून 2023 में भारत में एआई-कुशल प्रोफेशनल्स की संख्या 14 गुना बढ़ गई. इसके साथ ही भारत अब सिंगापुर, फिनलैंड, आयरलैंड और कनाडा के साथ उन शीर्ष पांच देशों में शामिल हो गया है, जहां एआई कौशल में वृद्धि हुई है.

कार्यस्थलों में एआई के इस्तेमाल में वृद्धि

वर्किंग प्रोफेशनल्स के प्लैटफॉर्म लिंक्डइन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष कार्यस्थलों में एआई के इस्तेमाल में वृद्धि हुई है. इस वृद्धि ने भारत में सभी श्रमिकों में से 60 प्रतिशत और युवा (ज़ेन जी) प्रोफेशनल्स में से 71 प्रतिशत को यह मानने के लिए प्रेरित किया है कि एआई कौशल प्राप्त करने से प्रोफेशनल्स संभावनाएं बढ़ सकती हैं. लिंक्डइन की रिपोर्ट के मुताबकि तीन में से दो भारतीयों का कहना है कि वे 2023 में कम से कम एक डिजिटल कौशल सीखेंगे. एआई और मशीन लर्निंग उन शीर्ष कौशलों में से हैं जिन्हें वे सीखना चाहते हैं.

Also Read: नये अवतार में लॉन्च हुआ Redmi A2+ स्मार्टफोन, अब मिलेंगे ये कमाल के स्पेक्स, कीमत 10 हजार रुपये से कम
भारत इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानता है

लिंक्डइन इंडिया के कंट्री मैनेजर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि पेशवेर दुनिया में एआई भविष्य को आकार देता है. भारत इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानता है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा, भारत के शीर्ष अधिकारियों द्वारा एआई के युग में पारस्परिक कौशल की क्षमता का समर्थन करने से हम एक ऐसे युग में प्रवेश कर रहे हैं जो अधिक संतुष्टिदायक, मानव-केंद्रित कार्य को महत्व देता है.

Next Article

Exit mobile version